Surjewala कैथल में भाजपा पार्टी क़ो झटके पर झटका दिए जा रहे हैं और कांग्रेस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। टिकटों की घोषणा होने से पहले ही रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव की बिसात व माहौल तेजी से अपने पक्ष में कर लिया है। किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अग्रवाल युवा सभा कैथल के नवनियुक्त प्रधान प्रवीण जिंदल, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल व अग्रोहा धाम ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राजीव गुप्ता, अनूप सोनी, साहिल गोयल सीए, आदित्य गोयल व संजय मित्तल, बशीर अहमद, असलम खान, चिरागदीन, मनोज, रौनक राम, ज्ञानी, कारी हामिद, निक्का खान, जाकिर खान, समील खान क़ो कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाईन करवाई।
कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सभी साथियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापारी वर्ग, किसान, मजदूर व गरीब पर कुठाराघात करने का काम किया है। भाजपा के 10 साल के कुशासन ने हर वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है। अब कैथल की जनता की यही पुकार है और ठान लिया है कि रणदीप सुरजेवाला क़ो भारी मतों से विजयी बनाकर कैथल क़ो फिर से विकास मामले में चमकाया जाएगा। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस में आए सभी साथियों क़ो पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और साथ मिलकर एक नए अध्याय और कैथल में फिर से विकास की गति क़ो बढ़ावा दिया जाएगा।
PC में भाजपा पर साधा निशाना
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का भी चुनाव है। भाजपा व जजपा ने किसानों और आम जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है, इसलिए अब वो बहाना बनाकर चुनाव की तारीख आगे लेकर जाने का प्रयास कर रहे है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। हम चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि इस प्रकार के हथकंडे के बहकावे में न आएं। इसके साथ ही राजीव गुप्ता क़ो हरियाणा किसान कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजीव गुप्ता क़ो नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, अश्विनी शोरेवाला, राईस मिल एसोसिएशन के जिला प्रधान सचिन मित्तल, पुरानी अनाज मंडी के प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया, रामकुमार बंसल, रामनिवास मित्तल, अनिल खुरानिया पार्षद, विजय अग्रवाल पार्षद, धर्मवीर कैमिस्ट, प्रवीण जैन, धर्मपाल जिंदल, दीक्षित गर्ग, अतुल गुप्ता, विवेक गुप्ता सहित अन्य साथी मौजूद रहे।