VIJAY JAIN

BJP नेता Vijay Jain ने छोड़ी पार्टी, जिला अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, बताई ये वजह

राजनीति पानीपत

हरियाणा के पानीपत ग्रामीण से नेता व निवर्तमान पार्षद Vijay Jain ने जिला अध्यक्ष दुष्यंंत भट्ट को अपना इस्तीफा व्हाट्सएप पर भेजा है। विजय जैन ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि नगर निगम पानीपत अपने विधानसभा क्षेत्र व उसकी कॉलोनियों के विकास में हो रहे भेदभाव के विरोध से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी के अन्य समस्त पदो से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। तुरंत प्रभाव से मेरे इस्तीफे को स्वीकार किया जाये।

पार्टी, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पार्टी से मुझे जो मान सम्मान दिया गया उसके लिए मैं सबका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं।

WhatsApp Image 2024 07 08 at 11.45.46 AM

अन्य खबरें