आफताब अहमद

Nuh जिले की 3 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, आफताब अहमद ने डाला वोट

राजनीति नूंह विधानसभा चुनाव हरियाणा

Nuh जिले की तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक पूरे जिले में कुल 10.64% मतदान हुआ है। तीनों विधानसभा सीटों में से सबसे अधिक मतदान फिरोजपुर झिरका में 11.70% रिकॉर्ड किया गया, जबकि पुन्हाना में सबसे कम 8.90% मतदान हुआ है।

कांग्रेस उम्मीदवार विधायक एवं सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने अपने पैतृक गांव खानपुर के समीप बड़ेलाकी गांव के सरकारी स्कूल में बने बूथ नंबर तीन पर मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान आफताब अहमद ने कहा कि हमारा संविधान भारत का प्रजातंत्र – लोकतंत्र का आज सबसे बड़ा पर्व है। आफताब अहमद ने कहा कि उसमें सभी प्रदेश के 2 करोड़ मतदाताओं को वोट डालना चाहिए।

अपनी मनपसंद सरकार और नुमाइंदे चुनने का काम प्रदेश की जनता करेगी। मैं समझता हूं कि सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। लोग शांति से मतदान करें और जो बेहतर आपको लगे उसको चुने, उसको वोट करें। आफताब अहमद ने कहा कि पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से 10 साल से जनआक्रोश है। पूरी 36 बिरादरी के लोगों को मतदान करना चाहिए

अन्य खबरें..