मृतक

Ludhiana में बाइक की रेस लगा रहे थे दो नाबालिग, धुंध में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़े, मौके पर मौत

पंजाब

Ludhiana में धुंध के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के बावजूद दोनों नाबालिग बाइक रेस करने लगे। गुरु गोबिंद सिंह मार्ग पर गांव के बाहर ड्रेन के समीप उन्हें आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई नहीं दी और दोनों की बाइक ट्रॉली से टकरा गई। दोंनो की मोके पर ही मौत हो गई।

दोंनो अपनी-अपनी बाइक पर निकले थे

बता दें कि बाइक रेस लगा रहे मोही कैंप खालसा स्कूल के दो छात्रों की सुबह साढ़े आठ बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नवदीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह (16) और हरसिमरनजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह (15) गांव मोही के स्कूल में ग्यारहवीं के छात्र थे। नवदीप सिंह दूध लेने डेयरी पर गया था और हरसिमरनजीत अपनी बहन को गांव के बस अड्डे पर छोड़कर घर वापस जा रहा था। दोनों अलग-अलग बाइक पर निकले थे। 

ग्रामीणों के अनुसार, धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के बावजूद दोनों बाइक रेस करने लगे। गुरु गोबिंद सिंह मार्ग पर गांव के बाहर ड्रेन के समीप उन्हें आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई नहीं दी और दोनों की बाइक ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक आवाजें सुनाई दी। जब तक लोग वहां पहुंचे, ट्रैक्टर चालक फरार हो चुका था।

अन्य खबरें पढ़ें….