panipat-dhoomdham se mnaya jayega 17va shri shyam vandna mahotsav

Panipat : धूमधाम से मनाया जाएगा 17वां श्रीश्याम वंदना महोत्सव

धर्म पानीपत

श्री खाटू श्याम परिवार द्वारा 17वां श्रीश्याम वंदना महोत्सव की तैयारियां बड़ी जोरों पर है। समिति के प्रधान मलक राज गर्ग, चेयरमैन अजय गोयल ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि संकीर्तन 9 सितम्बर 2023 को प्राचीन श्री देवी मंदिर के प्रांगण में सायं 4 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में समाजसेवी एवं पार्षद विजय जैन, पंकज बंसल, पुरूषोत्तम गोयल द्वारा शिरकत की जाएगी।

समिति वाईस चेयरमैन अश्वनी जिंदल, महासचिव राहुल गोयल ने बताया कि भजनों की प्रस्तुति के लिए श्याम जगत की शान पवन गोदियाल, कविता गोदियाल बद्रीनाथ धाम एवं मुम्बई पहुंचेंगे। साथ ही मनोज शर्मा गवालियर, नेहा-शिल्पी कौशिक दिल्ली, गोपाल भारद्वाज दिल्ली द्वारा भजनों की मनभावन प्रस्तुति दी जाएगी।

70-80 कलाकारों द्वारा दी जाएगी विशेष प्रस्तुति

समिति कोषाध्यक्ष दीपक सिंगला, ऑडिटर विनय सिंगला ने बताया कि पानीपत में पहली बार श्याम संकीर्तन में महारास का भव्य प्रस्तुतिकरण बद्रीनाथ धाम से आए 70-80 कलाकारों द्वारा किया जाएगा। जिसमें 11 श्री राधा कृष्ण के अलग-अलग महिमा स्वरूपों में नृत्य नाटिका नयनाभिराम मनमोहक दृश्य देखने योग्य होगा। संकीर्तन के पश्चात भंडारे का भी विशेष आयोजन किया गया है।
ये रहे मौजूद

इस मौके पर समिति के विजय तायल, सुरेंद्र गोयल, सन्नी अग्रवाल, विनय बंसल, मुकेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, मनीष मित्तल, जितेंद्र शर्मा, वरूण सिंगला, सोनू गर्ग, संजय मंगल, जोनी सिंगला, अरविंद गौत्तम, विशाल जिंदल, अमित गोयल, अतुल मंगला, अतुल बंसल, देवेंद्र गुप्ता, मोहित गोयल, सुरेश गर्ग, संयम बंसल, अरूण जिंदल, अनुज जिंदल, कैलाश चंद, सौरभ कुच्छल, ईश्वर गोयल, सतीश जिंदल, विशाल तायल, संदीप जिंदल आदि मौजूद रहे।