maxresdefault 14

24 Hours में अनेक परेशानी दूर करेगा लहसुन(Garlic) का Small Trick, चमक उठेगी सोई किस्मत

धर्म

Indian रसोई में लहसुन (Garlic) का बहुत इस्तेमाल किया जाता है, जो भोजन के स्वाद को अलग अंदाज देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लहसुन (Garlic) ज्योतिषीय रूप से भी बहुत महत्व वाला होता है और इससे जुड़े उपाय जीवन में सकारात्मकता लाते हुए सोए हुए भाग्य को जगाने का काम करते हैं। लहसुन(Garlic) से कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं। जिससे आपके जीवन के कई दुख दूर हो सकते हैं। ये छोटे टोटके 24 घंटे (24 Hours) में आपकी परेशानी का हल करने का प्रयास करते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार लहसुन(Garlic) न केवल नजरदोष दूर करने के लिए कारगर है, बल्कि इसका एक कमाल का उपाय आपको मालामाल भी बना सकता है। जिसके लिए आपको अपने पर्स में लहसुन की एक कली रखनी होगी। यह उपाय आपको शनिवार के दिन करना होगा। इससे जेब हमेशा रुपयों से भरी रहेगी। यदि आपके हाथ में पैसे टिकते नहीं हैं, तो इसके लिए घर-दुकान में जो भी तिजोरी रखी हो, उसमें एक लहसुन को कपड़े में लपेट कर रख दें। जिससे आपके यहां धन टिका रहेगा।

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -2

बता दें कि लहसुन का उपयोग खाने में बहुत किया जाता है। साथ ही इससे कई सारे स्वास्थ्य संबंधी फायदे भी मिलते हैं। लहसुन का छोटा सा उपाय आपके जीवन की कष्टों को मिटा सकता है और आपको धनवान भी बना सकता है। धनवान बनने के लिए हर इंसान दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन कई लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी उन्नति नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा पैसा भी उनके पास ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता। अगर आपके साथ कुछ ऐसा ही है, तो लहसुन का ये टोटका आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -3

साबूत मिर्च के साथ लहसुन जलाकर बीमारी करें दूर

जिन लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं, उन्हें रात को सोते समय अपने तकिए के नीचे लहसुन की दो या तीन कलियां रखनी चाहिए। सुबह उठकर इन लहसुन को किसी चौराहे में फैंक दें। जिससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी, यदि बच्चे बराबर बीमार हो रहे हैं, तो 7 लहसुन को उनके शरीर से उतारकर 5 लाल साबूत मिर्च के साथ जला दें। जिससे नजरदोष से छुटकारा मिलेगा और बीमारी जल्द दूर होगी।

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -4

कपड़े में बांधने से होगी आर्थिक बाधा दूर

बिजनैस में आ रही आर्थिक परेशानियों के लिए भी लहसुन का उपाय खास है। शनिवार के दिन दुकान या फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर लहसुन की 5 कलियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर लटका दें। इस उपाय से व्यापार में आ रही आर्थिक बाधा दूर होती है। सुख-शांति के लिए भी लहसुन का उपाय खास है। इसके लिए शनिवार के दिन एक डंडी में लहसुन की सात कलियों को फंसाकर घर के आंगन या छत पर रख दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है। साथ ही धन की समस्या का भी समाधान निकलता है।

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -5

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -6

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -7

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -8

  • Bharat Kesari के लिए Panipat कुश्ती महाकुंभ

    Bharat Kesari के लिए Panipat कुश्ती महाकुंभ में 61 हजार का पुरस्कार: आदित्य पहलवान ने किया शुभारंभ

  • Diljit Dosanjh

    Diljit के शो के लिए Chandigarh पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी: बदले गए मार्ग, पार्किंग की सुविधा नहीं

  • Shambhu Border से दिल्ली कूच के लिए कल

    Shambu Border से दिल्ली कूच के लिए कल किसान जत्था तीसरी बार रवाना, पंधेर बोले- हमें साजिश की आशंका