bus of Baba Shyam Seva Samiti left

Panipat से चुलकाना धाम बाबा श्याम के दर्शन के लिए बाबा श्याम सेवा समिति की बस हुई रवाना

धर्म पानीपत

Panipat : बाबा श्याम सेवा समिति(Baba Shyam Seva Samiti) द्वारा आज प्राचीन श्री देवी मन्दिर से चुलकाना धाम(Chulkana Dham) के लिए बाबा श्याम(Baba Shyam) के दर्शन के लिए बस रवाना(bus left for the darshan) की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा श्याम सेवा समिति के चेयरमैन एवं देवी मंदिर पंचायत प्रधान काकू बंसल द्वारा शिरकत की गई। जिनका समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूल माला व पगडी पहनाकर स्वागत किया।

वहीं काकू बंसल ने नारियल फोड़कर बस रवाना को रवाना किया। उल्लेखनीय है कि बाबा श्याम सेवा समिति रजि द्वारा हर महीने की चान्दन की द्वादशी को सभी श्याम भक्तों को निशुल्क दर्शन करवाए जाते है। जिसमें संस्था द्वारा आना-जाना, खाना निशुल्क दिया जाता है। इस अवसर पर संस्था मीडिया प्रभारी हरियाणा संघ अध्यक्ष विनोद पंचाल, मोहन लाल, गोबिंद सैनी, अजय ठाकुर, दिनेश मितल, संस्था वकील ललित मितल प्रमुख रूप से मौजुद रहे।

bus of Baba Shyam Seva Samiti left - 2

बाबा श्याम सेवा समिति रजि के अध्यक्ष पवन कंसल व संस्था के सभी सदस्य व सेवादार मौके पर सेवा के लिए मौजूद रहे। जिन्होंने संस्था में आए हुए सभी श्याम भक्तों व मीडिया व पानीपत प्रशासन व धार्मिक संस्थाओं का आभार प्रकट किया। समिति अध्यक्ष पवन कंसल ने बताया कि अगली जाने वाली बस की सूचना सभी भक्तों को दे दी जाएगी, जो भी चुलकाना धाम जाने का इच्छुक है, वो समिति से संपर्क कर सकता हैं।

bus of Baba Shyam Seva Samiti left - 3

अन्य खबरें