boxer Neeraj Goyat

भारतीय Boxer नीरज गोयत ने रचा इतिहास, ब्राजील के खिलाड़ी को दी करारी मात

Sports Boxing करनाल हरियाणा हरियाणा की शान

हरियाणा के प्रोफेशनल Boxer नीरज गोयत ने ब्राजील के विंडरसन नून्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है। नीरज ने उन पर 171 मुक्के जड़े, जबकि नून्स ने केवल 87 मुक्के जड़े। प्रतिभाशाली और शक्तिशाली मुक्केबाज नीरज गोयत ने रिंग में अपनी टाइमिंग और ताकत का परिचय देते हुए छह राउंड के मैच में सर्वसम्मत निर्णय लिया।

WBC रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बॉक्सर

download 50

अमेरिका में माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हेवीवेट मुकाबले से पहले भारत के बॉक्सर नीरज गोयत ने अंडरकार्ड सुपर मिडिलवेट फाइट में हिस्सा लिया। उनका मुकाबला ब्राजील के बॉक्सर व्हिंडरसन नून्स के खिलाफ था। भारतीय बॉक्सर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्हिंडरसन को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।

मेन कार्ड से पहले दोनों के बीच 6 राउंड की फाइट हुई, जिसे नीरज ने सर्वसम्मती से 59-55, 60-54, 60-54 के स्कोरलाइन से अपने नाम किया। बता दें नीरज डब्ल्यूबीसी रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बॉक्सर हैं।

नीरज ने चटाई धूल

download 49

नीरज गोयत पहले राउंड से ही व्हिंडरसन नून्स पर हावी थे और अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा। नीरज ने जमकर धुनाई की और उनके चेहरे और बॉडी पर खूब मुक्के बरसाए। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल फाकोर्न ऐम्योड के खिलाफ टेक्निकल नॉकआउट के जरिए जीत हासिल की थी। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी नून्स ने हाल ही में अपना पेशेवर बॉक्सिंग में कदम रखा।

अन्य खबरें