Akashdeep Singh and Monica Malik

शादी के बंधन में बंधने जा रहे Hockey ओलिंपियन प्लेयर, जानें कौन होंगी दुल्हनियां

Sports Hockey

भारतीय हॉकी टीम के ओलिंपियन खिलाड़ी Akashdeep Singh और भारतीय Hockey महिला टीम की खिलाड़ी मोनिका मलिक ने आज जालंधर में सगाई कर ली है। दोनों की शादी 15 नवंबर को होगी

आकाशदीप और मोनिका की सगाई जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित एक निजी रिजॉर्ट में संपन्न हुई। इस दौरान दोनों के परिवार शगुन सेरेमनी के लिए जालंधर पहुंचे थे। कल, सोमवार को आकाशदीप के घर पर पाठ रखा गया था। शादी 15 नवंबर को लांडरा सरहिंद हाईवे स्थित एक रिजॉर्ट में होगी।

download 20 1

आकाशदीप सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं, जिन्हें पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नियुक्त किया था। वहीं, मोनिका मलिक भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं। आकाशदीप सिंह ने 2014 के एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था और हॉकी विश्व लीग राउंड 2015 में भी अपनी उत्कृष्टता साबित की थी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *