IPL Auction 2025

IPL Mega Auction 2025: ऑक्शन में धूम मचाएंगे 3 बड़े खिलाड़ी, जानिए किस खिलाड़ी की किस्मत का चमका सितारा

Sports Cricket

IPL Mega Auction 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में 3 स्टार विकेटकीपर्स का नाम नहीं था, जिससे सभी हैरान हैं। इस बार ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन इन तीनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने इस बार रिटेन नहीं किया है।

पहले इन टीमों का हिस्सा थे तीनों खिलाड़ी

तीनों ही शानदार खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने आसानी से जाने दिया। लेकिन अब यह दिग्गज नीलामी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ऋषभ पंत ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, जबकि केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की और ईशान किशन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

इन टीमों ने किया कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नई रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरेंगी।

इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी टीमें

  • मुंबई इंडियंस (MI)
  • रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स जिस टीम में हो, वहां रिटेंशन चुनना कितना कठिन होगा, आप समझ ही सकते हैं। लिस्ट में कोई विदेशी नाम नहीं है, पांचवां खिलाड़ी तिलक वर्मा या ईशान किशन में से कोई एक होगा।
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
  • दक्षिण अफ्रीका के पावर-हिटर हेनरिक क्लासेन SRH के लिए टॉप रिटेन खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं। उन्हें रिटेन होने के 23 करोड़ रुपये मिलेंगे। कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये और भारत के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये पर रिटेन किया गया है। ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी टीम को भी रिटेन किया गया है।
  • चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
  • एमएस धोनी उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जड़ेजा, शिवम दुबे और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के साथ रिटेन किया है। सीएसके रिटेन किए गए खिलाड़ियों को कितनी फीस देगा, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्हें अपने कुल 120 करोड़ रुपये के पर्स में से कम से कम 65 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
  • भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली अगले सीजन से एकबार फिर आरसीबी की कप्तानी करेंगे। होनहार अनकैप्ड तेज गेंदबाज यश दयाल को भी रिटेन किया जाएगा। सिर्फ दो रिटेंशन के साथ आरसीबी मेगा ऑक्शन में नए सिरे से अपनी टीम बनाने जाएगा।
  • पंजाब किंग्स (PBKS)
  • तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पिछले सीजन के हीरो अनकैप्ड शशांक सिंह को छोड़कर पंजाब किंग्स किसी को भी रिटेन नहीं करेगी, ऐसे में एक मोटे पर्स के साथ ऑक्शन में जाकर नए सिरे से टीम बनाएगी।
  • गुजरात टाइटंस (GT)
  • कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन करने की संभावना है, जिससे उनके पास एक राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) विकल्प रह जाएगा।
  • राजस्थान रॉयल्स (RR)
  • राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा को रिटेन किया है। इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम लिस्ट में नहीं है।
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  • दिल्ली कैपिटल्स कप्तान ऋषभ पंत से अपना रिश्ता तोड़ चुकी है। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दिल्ली ने रिटेन किया है। ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी का ऑप्शन देंगे जबकि अभिषेक पोरेल अनकैप्ड इंडियन बनकर रिटेन हुए हैं।

जानिए कब हुआ था पहला IPL ऑक्शन

पहला आईपीएल ऑक्शन साल 2008 में हुआ था। इस आईपीएल में 8 फ्रेंचाइजी उतरीं। भारत के 8 शहरों पर इन फ्रेंचाइजी के नाम रखे गए। सबसे पहले 8 टीमों में से 5 टीमों ने एक-एक मार्की प्लेयर चुना। इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाह और युवराज सिंह थे।

Read More News….