Arun

Sonipat के अरुण ने खेल महाकुंभ में जीता स्वर्ण पदक, 5 हजार मीटर दौड़ में लिया था हिस्सा

Sports Athletics सोनीपत हरियाणा की शान


हरियाणा के Sonipat जिले के गांव रायपुर के निवासी अरूण ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2024 में एथलेटिक्स में प्रथम स्थान हासिल करके गांव और जिले का नाम रोशन किया है। अरूण ने 5 हजार मीटर दौड़ में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता।

उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। अरूण ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच संदीप शर्मा को दिया है। अरूण का सपना है कि वह देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें और इस लक्ष्य को लेकर वह निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।

15 मिनट 15 सेकंड में की दौड पूरी

गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत एथलेटिक्स और आर्चरी के मुकाबले हुए। 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चले इस खेल महाकुंभ में 18 वर्षीय अरूण पुत्र मनोज प्रजापति ने 5,000 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी आए हुए थे।

अरूण ने दौड़ में पहले से ही बढ़त बना ली थी और 15 मिनट 15 सेकंड 86 मिलीसेकंड में दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान फरीदाबाद के खिलाड़ी को मिला और तीसरा स्थान कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी ने हासिल किया।

WhatsApp Image 2024 08 03 at 6.53.07 PM

खेल महाकुंभ में पहली जीत

अरूण ने बताया कि वह राठधाणा के ममता मॉर्डन स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र हैं और गुरुग्राम में खेल महाकुंभ की तैयारी के लिए वह रावह खेवड़ा में अपने कोच संदीप शर्मा के पास प्रैक्टिस करता हैं। कोच संदीप के मार्गदर्शन में ही वह आगे बढ़ रहे हैं। यह उनकी खेल महाकुंभ में पहली जीत है।

इससे पहले भी वह पंचकूला और करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं, जहां से उनका चयन नेशनल स्तर के लिए भी हुआ था और उन्होंने वहां भी प्रतिभाग किया था। कोच संदीप का कहना है कि अरूण की परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है। अरूण के पिता मनोज का कहना है कि बेटे ने राज्य स्तर पर घर, परिवार और गांव का नाम रोशन किया है और उनकी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *