VINESH PHOGAT

Vinesh Phogat को Medal नहीं मिला तो Bajrang Punia ने कह डाली ये बात

Sports हरियाणा

Vinesh Phogat को अब मेडल के बिना ही भारत वापस लौटना पड़ेगा क्योंकि CAS ने उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील और केस को खारिज कर दिया है। जिसके बाद बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिससे पूरे देश में हलचल सी हो गई है।

पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डालते हुए लिखा- माना पदक छीना गया तुम्हारा इस अंधकार में, हीरे की तरह चमक रही हो आज पूरे संसार में। विश्व विजेता हिंदुस्तान की आन बान शान रूस्तम ए हिंद विनेश फोगाट आप देश के कोहिनूर हैं। पूरे विश्व में विनेश फोगाट-विनेश फोगाट हो रही है। जिनको मेडल चाहिए। खरीद लेना 15-15 रुपए में।

CAS ने की याचिका खारिज

पेरिस ओलिंपिक में सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन से विनेश अयोग्य करार दी गई। विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल नहीं मिला क्योंकि कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) यानी खेल कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। भारतीय पहलवान की इस अपील ने देश-विदेश में भूचाल ला दिया था, लेकिन मेडल ना मिलने की निराशा विनेश फोगाट को ही नहीं बल्कि सभी भारतवासियों को भी है।

पहले विनेश की अपील पर 13 अगस्त को फैसला होने वाला था, लेकिन फिर इसे 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था। बता दें कि मेडल को लेकर फैसला करने वाली ज्यूरी के 5 में से 3 मेंबर इस बात से सहमत थे कि विनेश को सिल्वर मेडल देना चाहिए। वहीं बाकी दो सदस्यों का मानना था कि एक खिलाड़ी के लिए व्यवस्था में बदलाव का अर्थ होगा कि अन्य खिलाड़ियों को उसके लाभ से वंचित किया गया।

फाइनल में पहुंच गई थी विनेश

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था। वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी और इसके बाद दो और पहलवानों को हराकर विनेश ने फाइनल में जगह पक्की की थी। फाइनल में पहुंचते ही भारत का सिल्वर मेडल पक्के हो गए थे। हालांकि फाइनल मैच की सुबह विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा था। इसी कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

अब तक 3 ओलंपिक खेल चुकी हैं विनेश

विनेश फोगाट ने अब तक तीन बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया है। 2016 रियो ओलंपिक्स में विनेश राउंड ऑफ 16 में बहुत शानदार जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी। दुर्भाग्यवश उस समय घुटने की चोट के कारण उन्हें कम्पटीशन से नाम वापस लेना पड़ा था। उस समय विनेश ने 48 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया था। उसके बाद विनेश 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में एक बार फिर क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी। टोक्यो ओलंपिक्स में उन्होंने 53 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया।

विनेश ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया (X) पर इसका ऐलान किया। विनेश ने 5 लाइनों की पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती , आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी।”

कब लौटेंगी भारत?

विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। महावीर फोगाट ने कहा कि कोई मेडल ना जीत पाने का दुख है, लेकिन विनेश का उस तरह स्वागत किया जाएगा जैसे किसी गोल्ड मेडल विजेता का किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, “हम विनेश फोगाट को समझाएंगे। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम उसे 2028 ओलंपिक्स के लिए तैयार करें।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *