- डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे राकेश राम और उनके पिता की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान दूल्हे की मौत
- बारातियों और घरातियों के बीच मारपीट में युवक ने तमंचे की बट से दूल्हे के सिर पर किया वार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- दुल्हन बोली- मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, दोषियों को मिले कड़ी सजा, दूल्हे के शव को गांव लाने पर मचा कोहराम
गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र स्थित जगदीशपुर गांव में एक शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई, जब डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हा राकेश राम और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। शुक्रवार रात वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई, जबकि उसके पिता ब्रिगेडियर राम गंभीर हालत में भर्ती हैं।
घटना 5 जून की रात की है, जब रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव से राकेश की बारात जगदीशपुर गांव आई थी। द्वारपूजा और जयमाल की रस्मों के दौरान जब सभी लोग डीजे पर नाच रहे थे, तभी घराती और बाराती पक्ष के बीच गाने को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े को शांत कराने के लिए दूल्हा और उसके पिता स्टेज से नीचे आए, लेकिन इसी दौरान आरोपी पप्पू ने तमंचे की बट से दूल्हे राकेश के सिर पर वार कर दिया।
घायल राकेश और उनके पिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। दूल्हे की हालत बिगड़ने पर शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार को जब शव गांव लाया गया, तो घर में कोहराम मच गया। मां की चीखें सुन गांव की महिलाएं उन्हें संभालती रहीं।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर विनोद राम, प्रदीप, मोनू, पप्पू, बाघा, विशाल राम, सकलू और विपिन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी विशाल को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
दुल्हन राजकुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। मुझे न्याय चाहिए, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” वहीं, दुल्हन के पिता राजेंद्र ने बताया कि शादी के लिए उन्होंने खेत गिरवी रखकर पैसे जुटाए थे, अब सब बर्बाद हो गया।
गाजीपुर पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। दिलदारनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र और जमानिया सीओ रामकृष्ण तिवारी ने पुष्टि की कि सबूत जुटाकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।