IMG 20241217 WA0025

Dehradun: पूर्व CM हरीश रावत के करीबी राजीव जैन पर ED का शिकंजा, सुबह 4 बजे मेहमान बनकर पहुंची टीम और फिर खंगाले दस्तावेज

उत्तराखंड Breaking News

Dehradun उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची हुई है। मंगलवार सुबह करीब चार बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने ‘मेहमान’ बनकर कांग्रेस नेता राजीव जैन के चमन विहार स्थित घर में एंट्री ली। इसके बाद देर शाम तक उनके करीबियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। राजीव जैन को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी बताया जाता है। प्रॉपर्टी और बैंकिंग लेन-देन से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई की गई है।

IMG 20241217 WA0024

18 गाड़ियों में पहुंची जांच टीम

करीब 18 गाड़ियों के काफिले में पहुंचे ईडी अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी। राजीव जैन के घर, रिश्तेदारों और उनके शोरूम सहित दिल्ली तक फैले उनके ठिकानों को खंगाला गया। कार्रवाई के दौरान नकदी, प्रॉपर्टी और बैंकिंग से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की खबर है। जैन और उनके परिवार से पूछताछ की गई।

Whatsapp Channel Join

पड़ोसी की छत पर मिला थैला चर्चा में

कार्रवाई के दौरान एक बड़ा घटनाक्रम तब सामने आया जब कथित तौर पर राजीव जैन के घर से एक बड़ा थैला छत से फेंका गया, जो पड़ोसी के घर के पास जाकर गिरा। ईडी अधिकारियों ने थैले को बरामद कर लिया और सुरक्षा बलों की निगरानी में वापस ले जाया गया। थैले में क्या था, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन इसे इस मामले का अहम सबूत माना जा रहा है।

अन्य खबरें