Dehradun उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची हुई है। मंगलवार सुबह करीब चार बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने ‘मेहमान’ बनकर कांग्रेस नेता राजीव जैन के चमन विहार स्थित घर में एंट्री ली। इसके बाद देर शाम तक उनके करीबियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। राजीव जैन को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी बताया जाता है। प्रॉपर्टी और बैंकिंग लेन-देन से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई की गई है।

18 गाड़ियों में पहुंची जांच टीम
करीब 18 गाड़ियों के काफिले में पहुंचे ईडी अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी। राजीव जैन के घर, रिश्तेदारों और उनके शोरूम सहित दिल्ली तक फैले उनके ठिकानों को खंगाला गया। कार्रवाई के दौरान नकदी, प्रॉपर्टी और बैंकिंग से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की खबर है। जैन और उनके परिवार से पूछताछ की गई।
पड़ोसी की छत पर मिला थैला चर्चा में
कार्रवाई के दौरान एक बड़ा घटनाक्रम तब सामने आया जब कथित तौर पर राजीव जैन के घर से एक बड़ा थैला छत से फेंका गया, जो पड़ोसी के घर के पास जाकर गिरा। ईडी अधिकारियों ने थैले को बरामद कर लिया और सुरक्षा बलों की निगरानी में वापस ले जाया गया। थैले में क्या था, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन इसे इस मामले का अहम सबूत माना जा रहा है।