नई दिल्ली। हरियाणा का विधानसभा चुनाव CONGRESS और BJP दोनों के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका पता इसी से समझा जा सकता है कि दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के कई बार मंथन के बावजूद अभी तक उम्मीदवारों के नामों की एक भी सूची अब तक घोषित नहीं हो पायी है। सोमवार को भी कांग्रेस और BJP के शीर्ष नेताओं ने प्रत्याशियों के नामों पर कई घंटे तक चर्चा की लेकिन सूची जारी नहीं की जा सकी।
CONGRESS के बाद BJP के शीर्ष नेतृत्व ने सोमवार शाम को हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा कोर ग्रुप के साथ बैठक की। पहले यह माना जा रहा था कि सोमवार देर रात तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। कल रात की बैठक में सभी सीटों पर मंथन किया गया। लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तैयारी को देखते हुए भाजपा नेतृत्व भी कोई कोर कसर नहीं रखना चाहता। अमित शाह ने नेताओं को सलाह दी है कि जल्दी न मचाएं । इसी के चलते नेता आज फिर बैठेंगे और विचार मंथन करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि नाम तय हो गए हैं लेकिन एक बार फिर नेता नामों पर मंथन करेंगे। ऐसे में अगर मंगलवार को सूची जारी भी हुई तो वह शाम तक या फिर बुधवार को ही जारी होगी।
सोमवार रात को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सिंह सैनी व मोहन लाल बड़ौली समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान 55 सीटों के प्रत्याशियों के साथ बाकी बची 35 सीटों के पैनल पर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा कुछ छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन पर भी चर्चा हुई। उन्हें एक-दो सीट देने पर विचार किया गया। इसके अलावा जजपा से भाजपा में आए पूर्व विधायकों को भी चुनाव में उतारने पर मंथन किया गया।