Haryana congress

Haryana:  कांग्रेस में CM पद को लेकर अपने –अपने दावे

विधानसभा चुनाव हरियाणा

HARYANA में अभी विधानसभा चुनावों के परिणाम आए नहीं है लेकिन कांग्रेस के नेता CM पद को लेकर मैदान में कूद गए हैं। सभी अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

उधर, एग्जिट पोल में कांग्रेस के बहुमत दिखाने के बाद कांग्रेस हाईकमान भी उत्साहित है। इसी कारण मंगलवार को मतगणना पूरी होने तक राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकाकर्जुन खरगे दिल्ली में ही रहेंगे। परिणाम जारी होने के बाद अगर पार्टी बहुमत में आती है तो आगामी रणनीति बनाने को लेकर 8 अक्तूबर की रात को कांग्रेस की अहम बैठक भी होनी है, जिसमें CM पद से लेकर अन्य मामलों को लेकर फैसले लिए जाने हैं।

सोमवार को हरियाणा के तीन वरिष्ठ नेता दिल्ली में थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा। तीनों की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा भी हुई। रिजल्ट आने से पहले ही हुड्डा, सैलजा और सुरजेवाला ने CM की कुर्सी पर अपनी दावेदारी जता दी।

09 07 2021 bshuddanews 21814526

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने CM पद पर दावा ठोकते हुए फिर दोहराया कि वे न टायर्ड और न रिटायर्ड। विधायकों के मत और हाईकमान के फैसले से ही CM तय होगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। CM के सवाल पर उन्होंने न मैं टायर्ड हूं और न रिटायर्ड। CM का फैसला कांग्रेस हाईकमान तय करता है। विधायकों की रायशुमारी ली जाती है। विधायकों के मत और हाईकमान के फैसले से CM तय होगा।



सैलजा का कहना है कि फैसला विधायक दल की बैठक में होगा। कई उम्मीदें होती है लोगों की, चाहे दलित की बात हो या महिला की हो, हाईकमान को सब पता है। सैलजा ने दावा किया कि कांग्रेस की 60 से अधिक सीटें आ रही हैं।

seeem phes ko lekar kaangres mein kheenchataan, kumaaree sailaja ne bina naam lie bhoopendr hudda par saadha nishaana
seeem phes ko lekar kaangres mein kheenchataan, kumaaree sailaja ne bina naam lie bhoopendr hudda par saadha nishaana

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने CM पद के लिए अपने पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पैरवी की। सांसद ने कहा कि हुड्डा साहब ने बड़ी मेहनत की है। चुनाव में सबका योगदान है, इससे कांग्रेस मजबूत हुई है। CM चेहरे को लेकर दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस की एक परंपरा है। उसी हिसाब से CM चेहरे का चुनाव किया जाएगा।

Surjewala slammed BJP
Surjewala slammed BJP


रणदीप सुरजेवाला भी CM पद को लेकर दावेदारी जता चुके हैं। सुरजेवाला का कहना है कि अगर चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं हैं। CM उम्मीदवार के पास हरियाणा में बदलाव और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का विजन होना चाहिए। मेरे पास हरियाणा के विकास का विजन है।

Bajrang Punia
Bajrang Punia


बरजंग पूनिया ने की बड़े नेताओं से मुलाकात
सोमवार को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन बजरंग पूनिया बजरंग पूनिया ने दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की। वे प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला व कुमारी सैलजा से मिले। इससे पहले, पूनिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात कर चुके हैं।

अन्य खबरें