Jind जिले की 5 विधानसभा सीटों पर आज मतदान प्रक्रिया जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। सुबह 11 बजे तक कुल 27.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जुलाना में सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि उचाना कलां में सबसे कम 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिले में कुल मतदाता 10 लाख 27 हजार 123 है। जिनमें 5 लाख 47 हजार 389 पुरुष तथा 4 लाख 79 हजार 727 महिला मतदाता हैं। यहां पर कुल पोलिंग स्टेशन 1036 बनाए गए हैं।
मतदान के दौरान हाथापाई
जींद की जुलाना विधानसभा के अकालगढ़ गांव में बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी मौके पर पहुंचे, जहां कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और धक्का-मुक्की भी की। जुलाना थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।
नेताओं की वोटिंग
उचाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन फौजी और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने मतदान कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने चरखी दादरी के बलाली गांव में अपने परिवार के साथ वोट डाला, जबकि उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में मतदान किया।