Panipat

Panipat: कब्रिस्तान में दफनाए गए शव को पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया, पढ़िए पूरा मामला

पानीपत

Panipat के इसराना में 3 दिन पहले एक बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। परिजनों द्वारा छानबीन करते वक्त पता चला था कि बीड़ी पीते वक्त आग लगने से उनकी जान चली गई। जिसके बाद उसके शव को दफना दिया गया था। घटना के दो दिन बाद महिला की बेटी ने जब मां का मोबाइल और गहनों की छानबीन की तो वह नहीं मिले, तो उसने अपनी मां की हत्या की आशंका जताई।

Screenshot 967

महिला की बेटी सालियान ने बताया कि उसकी मां सलामती देवी इसराना थाना के पालड़ी गांव में रहती थी। 2 दिसंबर को चाचा के लड़के फिरोज ने फोन करके बताया कि ताई की मौत हो गई है। जब वह गांव पहुंची, तो देखा कि कमरे में आग लगी थी और मां का आधा शरीर जल चुका था।

Screenshot 966

महिला को बीड़ी पीने की आदत थी और वह हार्ट पेशेंट भी थी, जिससे बेटी को लगा कि बीड़ी पीते वक्त दौरा पड़ने से आग लगी होगी और हादसे में मां की मौत हो गई। हालांकि, घटना के बाद जब महिला ने अपनी मां का मोबाइल फोन किया तो फोन की घंटी बजी, लेकिन बार-बार फोन कटने लगा।

Screenshot 971

इसके बाद घर की तलाशी में मां के मोबाइल और गहने गायब मिले, साथ ही पास में खून के निशान भी मिले। इससे युवती को शक हुआ कि उसकी मां की जलने से मौत नहीं, बल्कि हत्या की गई है। इसके बाद उसने थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Screenshot 970

अन्य खबरें