हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के भिवानी बेड़े में रोडवेज की 10 नई बसें शामिल हो गई हैं। भिवानी डिपो प्रशासन ने पंजाब और राजस्थान में अपनी परिवहन सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है। रोडवेज अधिकारी बीकानेर, जोधपुर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला के नए रूट परमिट लेने की तैयारी कर रहे हैं। परमिट के बाद सबकुछ ठीक रहा तो बड़े शहरों में भी भिवानी से सीधी बसें दौड़ लगाएंगी।
भिवानी परिवहन बेड़े में 10 नई बसें शामिल होने के बाद 226 रोडवेज बस हो गई हैं। भिवानी बस स्टैंड से 130 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। नई दस बस आने के बाद भिवानी से 140 रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। ये सभी दस नई बस गुरुग्राम की सेंट्रल वर्कशॉप से भिवानी पहुंच चुकी हैं। इन बसों के इंश्योरेंस और पासिंग के बाद इन्हें रूट पर जल्द दौड़ाया जाएगा।
तोशाम और लोहारू में भी परिवहन सेवाएं होंगी बेहतर
भिवानी डिपो के सब डिपो तोशाम और लोहारू में भी परिवहन सेवाएं बेहतर होंगी। इन नई बसों के आने से वाया ग्रामीण रूटों पर भी यात्री सेवाओं का विस्तार होगा। रोडवेज विभाग भिवानी बस स्टैंड से बीकानेर, जोधपुर, लुधियाना, पटियाला और जालंधर तक बस सेवा शुरू किए जाने के लिए रूट परमिट की तैयारी हो गई है। अधिकारी इन रूटों पर नई बस चलाने की कोशिश में लगे हैं।
नई बसें आने से कोई रुट खाली या बंद नहीं होगा
रोडवेज विभाग में ओवरटाइम को लेकर नई गाइडलाइन आने के बाद रोडवेज विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। इसमें लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाने पर ओवरटाइम आड़े आ रहा है। ऐसे में नई बस आने के बाद भी लोकल रूटों पर पहले की भांति ही रोडवेज बसों का संचालन होगा। हालांकि बसों की कमी की वजह से कोई रूट खाली या फिर बंद नहीं होगा।
15 दिन में सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद होगा नई बसों का संचालन
रोडवेज विभाग में स्पेशल परचेज अधिकारी सुधीर देशवाल ने बताया कि नई बसों के इंश्योरेंस और पासिंग की करीब 15 दिन के अंदर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इंश्योरेंस और पासिंग के बाद ही नई बसों को रूट अलॉट होगा। हालांकि दस नई बस भिवानी डिपो में पहुंच चुकी हैं। मगर इंश्योरेंस और पासिंग के बाद ही इन बसों को कर्मशाला से बाहर निकाला जाएगा।