Bhiwani में भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने वक्फ़ बोर्ड को लेकर संसद में पारित नए कानून का समर्थन करते हुए इसे मुस्लिम समाज के हित में बताया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे असल में वक्फ़ संपत्तियों से होने वाली कमाई पर कब्जा जमाए बैठे थे। उन्होंने विरोध करने वालों को ‘ठोलेदार’ यानी ठेकेदार करार देते हुए कहा कि अब यह पैसा मुसलमानों की भलाई में खर्च होगा।
वक्फ़ की संपत्ति का होगा ऑडिट
सांसद ने कहा कि देशभर में वक्फ़ बोर्ड की अरबों रुपये की संपत्तियां हैं, जिनसे हर साल बड़ी आय होती है। पहले यह आय कुछ लोगों की जेब में चली जाती थी। अब नए कानून के तहत हर पैसे का ऑडिट होगा और यह व्यवस्था पारदर्शी होगी।
“एक साल के भीतर इसका असर साफ दिखेगा। गरीब मुस्लिमों को सीधा फायदा होगा,” उन्होंने कहा।
सांसद ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी तंज कसा और कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे खुद वक्फ़ की कमाई पर कब्जा चाहते हैं, न कि मुस्लिम समाज का हित।
भिवानी-महेन्द्रगढ़ में IIT की मांग
सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) खोलने की मांग को फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की NCR में स्थिति, बेहतर रेल व सड़क कनेक्टिविटी, और स्थानीय लोगों की सहयोग की भावना इसे उपयुक्त बनाती है।
“यहां हज़ारों एकड़ ज़मीन देने को लोग तैयार हैं। बाकी जिलों की तुलना में यह जगह ज्यादा उपयुक्त है,” उन्होंने कहा।
सरसों और गेहूं की खरीद व्यवस्था पर संतोष
चौधरी धर्मबीर सिंह ने क्षेत्र में सरसों और गेहूं की खरीद प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम अनुकूल रहा और फसल का उत्पादन भी बेहतर हुआ है।
“मंडियों में खरीद कार्य संतोषजनक है, किसान और व्यापारी दोनों खुश हैं। कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या थी, जिसे प्रशासन ने सुलझा लिया है।”
राजनीतिक पृष्ठभूमि में नया सन्देश
वक्फ़ बोर्ड को लेकर संसद में नया कानून आने के बाद विपक्ष लगातार भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताने की कोशिश कर रहा है। लेकिन चौधरी धर्मबीर सिंह जैसे नेताओं के बयानों से भाजपा यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि नए कानून मुस्लिम समाज को सशक्त करने के लिए है, न कि उसे दबाने के लिए।