Singapur में पढ़ाई करने वाली छात्रा की मौत, Delhi Airport से लौटते समय हादसा, Murder की आशंका

जींद

हरियाणा के जींद के जुलाना में गांव बुआना की लड़की सिंगापुर में पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी। जब वह वापस लौट रही थी तो सांपला के पास उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन पीजीआई में पहुंचे और चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमॉर्टम करवाया।

परिजनों ने मांग की है कि मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और मृतका के गांव बुआना में अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों का आरोप बेटी का अपहरण कर की गई हत्या

Whatsapp Channel Join

बुआना गांव निवासी छात्रा दुर्गा (19) पढाई के लिए 11 माह पहले स्टडी वीजा पर पढ़ाई के लिए गई थी। दुर्गा मंगलवार को रात्रि 10 बजकर 57 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी लेकिन उसका एक्सीडेंट रात्रि डेढ़ बजे सांपला के पास होता दिखाया गया है। मृतका के पिता नरेश ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है।

टिकट के अनुसार मृतका के पास थे 11 बैग

आरोपियों ने दुर्गा का अपहरण कर उसकी हत्या की है। टिकट के अनुसार दुर्गा के पास 11 बैग थे लेकिन उसके पास जो बैग मिला उसमें कुछ भी नही मिला। दुर्गा के पास आई फोन था वो भी गायब था। आरोपियों ने हत्या कर इसे हादसा दिखाने का प्रयास किया है। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है