White Modern Business Instagram Post 2

हरियाणा में HSSC CET-2025 का फर्जी नोटिफिकेशन वायरल

हरियाणा की बड़ी खबर
  • चेयरमैन हिम्मत सिंह ने नोटिफिकेशन को फर्जी बताया, जल्द आधिकारिक सूचना जारी होगी
  • इस बार 31 लाख से ज्यादा युवाओं के आवेदन की उम्मीद, मई में नोटिफिकेशन संभव


Haryana Jobs: हरियाणा में सोमवार रात हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) से जुड़ा एक फर्जी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस नोटिफिकेशन में दावा किया गया था कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू होगी। मामले ने तूल पकड़ा तो कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सामने आकर स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि “CET-2025 को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन फर्जी है। इस पर कोई विश्वास न करें। कमीशन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सही नोटिफिकेशन जारी करेगा।” उन्होंने अभ्यर्थियों से सलाह दी कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि लंबी प्रतीक्षा अब जल्द खत्म होने वाली है।

जानकारी के अनुसार, इस बार हरियाणा में ग्रुप C और D के लिए आयोजित होने वाले CET में लगभग 31 लाख आवेदन आने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप D के लिए 17 लाख और ग्रुप C के लिए 14 लाख अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि मई के पहले सप्ताह में सही नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी महीने के आखिरी सप्ताह में एग्जाम कराने की तैयारी है। इससे पहले 5 नवंबर 2022 को आयोजित CET में 11.5 लाख आवेदन आए थे, जिनमें से 8 लाख ने परीक्षा दी थी।

ग्रुप-C के लिए परीक्षा स्तर सीनियर सेकेंडरी (10+2) और ग्रुप-D के लिए सेकेंडरी (मैट्रिक लेवल) रखा गया है। वे युवा भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जो रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं कर पाएंगे, लेकिन 2025 के भीतर पात्रता हासिल कर लेंगे। उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Whatsapp Channel Join

CET परीक्षा प्रारूप के मुताबिक, कुल 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा का समय 1 घंटा 45 मिनट होगा, जिसमें से 5 मिनट पांचवें विकल्प (उत्तर न देने) के लिए अतिरिक्त मिलेंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। उत्तर OMR शीट पर भरने होंगे। हालांकि, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन यदि कोई प्रश्न अनुत्तरित छोड़ दिया गया तो 1 अंक काट लिया जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि हर प्रश्न का उत्तर अवश्य दें ताकि अंक कटने से बचा जा सके।