हरियाणा में छात्रों ने स्कूल में चाकू घोंप कर कर दी प्रिंसिपल की हत्या जानें पूरा मामला4

टेनिस खिलाड़ी बेटी की क्यों की पिता ने हत्या? अब सामने आया खौफनाक सच

हरियाणा की बड़ी खबर

नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने रसोई में मारीं 3 गोलियां
पड़ोसियों ने सुनी फायरिंग, CCTV में कैद हुई हत्या की पूरी वारदात
‘लोग कहते थे बेटी की कमाई खा रहा है’, इसी बात से टूटा पिता: पुलिस जांच में खुलासा


हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक ऐसी वारदात हुई, जिसने रिश्तों की सबसे मजबूत डोर — पिता-बेटी के संबंध को ही सवालों में खड़ा कर दिया। राधिका यादव, एक होनहार नेशनल और इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी, को उसके पिता दीपक यादव ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका उस समय रसोई में खाना बना रही थी जब पीठ में तीन गोलियां दाग दी गईं

लेकिन सवाल है कि जिस बेटी पर गर्व करता था पिता, उसी की हत्या क्यों कर दी? इसका जवाब जब सामने आया तो सिर्फ एक वजह ने पूरे समाज को कटघरे में खड़ा कर दिया — ‘लोगों के ताने’।
पिता ने पुलिस को बताया कि राधिका की टेनिस एकेडमी से अच्छी कमाई होती थी। जब वह बाहर जाता, तो लोग उसे कहते— ‘तेरी बेटी कमाई कर रही है, तू खा रहा है’। इन तानों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। गुरुवार को उसने बेटी से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका नहीं मानी और बहस हो गई। गुस्से और आत्मग्लानि के भंवर में फंसे पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी।

Whatsapp Channel Join

पड़ोसियों ने गोलियों की आवाज सुनी और दौड़कर घर पहुंचे, जहां राधिका खून से लथपथ पड़ी थी और पिता पास ही बैठा था। CCTV फुटेज में वारदात कैद है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर हत्या का केस दर्ज कर लिया।

राधिका यादव न सिर्फ भारत की उभरती हुई महिला टेनिस खिलाड़ी थीं, बल्कि उनका नाम ITF और WTA जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भी दर्ज है। उनकी ITF सिंगल्स रैंकिंग लगभग 1638 रही और वे हरियाणा की गिनी-चुनी टॉप रैंक महिला खिलाड़ियों में शुमार थीं। कंधे में चोट लगने के बाद उन्होंने खेलना छोड़ दिया था और अपनी एकेडमी शुरू कर बच्चों को टेनिस सिखाने लगीं।

आज वह एक ऐसी ‘हत्याकांड की शिकार बेटी’ बन गई हैं, जिसकी काबिलियत ने पिता को गर्व से भर दिया था, लेकिन समाज की छोटी सोच और जहरीली जुबान ने उस गर्व को अपराध में बदल दिया।

गुरुग्राम में नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पिता
राधिका के सिर व सीने में मारी गईं तीन गोलियां, घर में अकेले थे बाप-बेटी
राधिका ने ITF और WTA जैसे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था

हिमाचल में फैली नई सेब बीमारी सीएम ने जांच के आदेश दिए12


हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 25 वर्षीय नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार दोपहर उनके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस वक्त हुई जब घर में सिर्फ राधिका और उसके पिता मौजूद थे। आस-पास के लोगों ने घर से तीन बार गोली चलने की आवाज सुनी और भागकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि राधिका खून से लथपथ पड़ी थी और पिता पास में ही मौजूद थे। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

whatsappvideo2025 07 10at54022pm ezgifcom resize 1752149749

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया और घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस वारदात को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

whatsappvideo2025 07 10at54022pm ezgifcom resize 1 1752150089

राधिका यादव भारतीय टेनिस की एक उभरती हुई खिलाड़ी थीं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई प्रतिष्ठित ITF और WTA टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। 2024 में ट्यूनीशिया में आयोजित W15 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 2017 में ग्वालियर में हुए एक अंतरराष्ट्रीय मैच में ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह के खिलाफ कोर्ट में उतरी थीं। उनकी आईटीएफ करियर हाई रैंकिंग 1638 रही है और उनका नाम ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी दर्ज है।

हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है। राधिका को देश की नई पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों में भविष्य का सितारा माना जाता था। उनकी हत्या ने खेल जगत और समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है।