- डीपीएस पानीपत सिटी में भव्य अलंकरण समारोह आयोजित, छात्रों को विभिन्न नेतृत्व पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
- हेड बॉय, हेड गर्ल सहित स्पोर्ट्स, कल्चरल, अनुशासन व शैक्षणिक प्रमुखों का चयन और शपथ ग्रहण संपन्न।
- प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने छात्रों को नेतृत्व और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।
समालखा, अशोक शर्मा
दिल्ली पब्लिक स्कूल पानीपत सिटी में शुक्रवार को भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को विद्यालय के विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया, कोऑर्डिनेटर आभा विषद व पूनम नेगी, डीपीएस अंसल जूनियर की मुख्याध्यापिका सरिता विज, शिक्षकगण और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके उपरांत छात्रों ने संगीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने समारोह को जीवंत बना दिया।
अलंकरण समारोह के अंतर्गत प्रीतम पांडेय को हेड बॉय, मनकीरत को हेड गर्ल, हरिओम को हॉस्टल हेड बॉय और अनामिका को हॉस्टल हेड गर्ल की उपाधि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त कविश (जूनियर हेड बॉय), कीरत (जूनियर हेड गर्ल), ग्रीतव डुरेजा (डीपीएस अंसल हेड बॉय), और आव्या मलिक (डीपीएस अंसल हेड गर्ल) नियुक्त किए गए।
अन्य पदों में वॉइस हेड बॉय-गर्ल, चारों सदनों के हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, अनुशासन अध्यक्ष, शैक्षणिक प्रमुख, सांस्कृतिक सचिव और प्रीफेक्टोरियल बॉडी के अन्य प्रतिनिधियों का चयन हुआ।
प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी चयनित छात्रों को बैज, शैशे व ध्वज देकर सम्मानित किया और विद्यालय के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व, आत्मविश्वास, अनुशासन व जिम्मेदारी जैसे गुणों का विकास करते हैं, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होंगे।