weather 30

फतेहाबाद से कावड़ लेन गए हरिद्वार 2 युवक 1 दुकानदार से भिड़ गए, दूकान में की तोड़फोड़

हरियाणा फतेहाबाद
  • फतेहाबाद के दो युवकों ने हरिद्वार में चश्मे की दुकान में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की।
  • घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
  • युवकों पर IPC की धाराओं 126, 135 और 170 के तहत मामला दर्ज किया गया।

हरिद्वार में कांवड़ लेने पहुंचे फतेहाबाद के युवकों द्वारा की गई तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना हर की पौड़ी के पास स्थित शिव विश्राम गृह के पास की एक चश्मे की दुकान की है, जहां दो युवकों ने दुकानदार से कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से जमकर उत्पात मचाया

पुलिस के अनुसार, फतेहाबाद की कबीर बस्ती से करीब 8-10 युवक हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे थे। इनमें से मुकेश उर्फ काणा और मुकेश उर्फ झंडू नामक दो युवक चश्मे की दुकान में घुसे और चश्मे देखने लगे। उसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी दुकानदार से बहस हो गई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर दोनों युवकों ने डंडों से दुकान का सामान तोड़ दिया और दुकानदार को धमकाया

image 8

यह घटना दुकान में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Whatsapp Channel Join

हरिद्वार पुलिस ने मुकेश और झंडू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 126 (सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान), 135 (सार्वजनिक शांति भंग करना), और 170 (पुलिस या सरकारी कर्मचारी बनकर झूठे कृत्य करना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य युवकों की भी पहचान कर रही है।