Hisar : डाबड़ा चौक पीएनबी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड ने बाथरूम में जाकर खुद को मारी गोली

हिसार

डाबड़ा चौक स्थित पीएनबी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड ने बाथरूम में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मामले की सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना से प्रभारी एसआई विनोद टीम सहित मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

कैश वैन के साथ जाना था नरेश को

इस दौरान बैंक कर्मियों से मामले की जानकारी ली। बैंक कर्मियों ने बताया कि मृतक डाया गांव का रहने वाला 50 वर्षीय नरेश है। नरेश को कैश लेकर बस अड्डा स्थित पीएनबी ब्रांच में कैश वैन के साथ जाना था, लेकिन उससे पहले ही वह बाथरूम में गया और उसने खुद को गोली मार ली।
फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाकर करवाई जाएगी जांच

इस दौरान बैंक कर्मियों में भगदड़ मच गई। बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। बैंक कर्मियों का कहना है कि उन्हें अचानक से दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर बाथरूम से गोली चलने की आवाज आई। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाकर जांच करवाई जाएगी। इस दौरान मृतक के स्वजन सूचना मिलने पर बैंक पहुंचे और पुलिस को बयान दर्ज कराए।