Kaithal : सामान व पैसे न देने पर व्यक्ति के साथ उसके बेटे की पिटाई कर जेब से निकाले 27,600 व मोबाईल

कैथल

प्रदेश में लूटपाट की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे आमजन का जीना दूभर हो गया है, क्योंकि घर से बाहर निकलते ही जनता को स्वयं को महफूस नहीं समझ पा रही है। कभी भी लूटपाट की घटना घटित होने का डर बना रहता है। वहीं पुलिस को शिकायत देने पर मुकदमा दर्ज हो जाता है, लेकिन अपराधों पर अंकुश लगने की बजाय बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दुकानदार के साथ मारपीट करने और रुपए लूटने के आरोप में पुलिस ने 3 व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवक नशे में दुकानदार से रुपए व सामान मांग रहे थे। जब उसने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया।

500 रूपये, पानी की बोतल, सिगरेट मांग रहे थे युवक

पुलिस को दी शिकायत में कलायत निवासी विजय नंदा ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को मुनीष कमाल दो अन्य व्यक्तियों के साथ उसकी दुकान पर आया, जो काफी नशे में थे। आरोपियों ने माचिस मांगी, वह माचिस देने गया तो उससे 500 रुपए, पानी की बोतल व सिगरेट मांगने लगे। जब उसने देने से मना कर दिया।

आरोपियों ने गाड़ी से नीचे उतरकर उसके बेटे से मारपीट शुरू कर दी। वह बेटे को छुड़वाने लगा तो उसे सड़क पर लेटाकर पीटा और जेब से 27 हजार 600 रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए। कलायत थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने व लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की। लिया है।