सी-आर्म एक्स-रे मशीनो के लॉन्च होने के बाद 70 गांवों के मरीजों को होगा फायदा

चरखी दादरी हरियाणा

हरियाणा के जिले चरखी दादरी में सरकार ने दो नई डिजिटल सी-आर्म एक्स-रे मशीन लाने की ठानी हैं। दादरी को पहली बार सी-आर्म एक्स-रे मशीन मिली हैं। दोनों मशीनो को जल्द ही जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा दिया जाएंगा। इसके बाद इन्हें झोझूकलां और गोपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनवाया जाएगा। दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे की सुविधा मिलने से 70 गांवों के मरीजों को इसका फायदा होगा।

सीएचसी पर एक्स-रे सुविधा शुरू

स्वास्थ्य विभाग ने करीब दो साल पहले झोझूकलां और गोपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनवाया था। नए भवन बनवाने के बाद अब यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तमाम स्वास्थ्य सेवाएं करवाने की योजना है। दोनों सीएचसी पर एक्स-रे सुविधा शुरू करना भी इसी का हिस्सा है। 20 सितंबर तक विभाग अधिकारियों ने एक्स-रे सुविधा शुरू होने की उम्मीद रखी है। इससे पहले सितंबर के पहले हप्ते में दोनों एक्स-रे की मशीने पहुंचेगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा रेडियोग्राफर रखे जाएंगे।

सवा दो महीने बाद रेडियोग्राफी ऑफिसर की हो पाई तैनाती

जिले में एकमात्र रेडियोग्राफ का बदला होने कि वजह से दादरी के सिवील हस्पताल मे जून के महीने मे एक्स-रे की सुविधा बंद हो गई थी। करीब सवा दो महीने बाद रेडियोग्राफी ऑफिसर की तैनाती हो पाई। उसके तुरंत बाद ही एक्स-रे की सुविधा शुरू हो गई।

पीएचसी के अधीन आने वाले गांव

झोझूकलां और गोपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बलकरा, माईकलां, बाढड़ा, कादमा, मानकावास समेत आठ गांवो में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। गांवों के मरीजों को अब सिविल अस्पताल मे न जाकर गांव के पास ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे की सुविधा प्राप्त होगी।

सिवील हस्पताल को भीड से राहत मिलेगी

जिले दादरी मे गांव के क्षेत्रो में एक्स-रे की सुविधा होने के कारण सिवील हस्पताल में भीडं से राहत मिलेगी। इस समय सिवील हस्पताल में 150 एक्स-रे होते है। जिनमें 90 से 100 ऑर्थो ओपीडी के मरीज होते हैं। और दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से प्रतिदिन 60 से 70 मरीज सिविल हस्पताल पहुंच रहे हैं।

एक्स-रे मशीन की खासियत

जिले के स्वास्थय विभागों के पास एक भी एक्स-रे मशीन नहीं है। इन मशीनो की खासियत यह है कि इससे बारिक फ्रेक्चर का भी पता लग जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्लास्थ्य विभाग के पास सी-आर्म और एक्स-रे दोनो अलग-अलग मशीने हैं लेकिन इनका जल्द ही कोम्बो मिलने वाला है। इन दोनो मशीनों पर करीब दस लाख रूपए का खर्च हैं।