Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 16

हरियाणा में केवल रात में चलता है करोड़ों कमाई का से गंदा गेम, लड़कियों समेत 85 गिरफ्तार! 150 कंप्यूटर, 140 मोबाइल फोन और नोटों के ढेर……

हरियाणा की बड़ी खबर

पंचकूला पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया
150 कंप्यूटर, 140 मोबाइल और 12 लाख नकद बरामद
85 आरोपी गिरफ्तार, विदेशी नागरिकों से होती थी करोड़ों की ठगी


हरियाणा के पंचकूला में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूडान के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस और चंडीमंदिर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई करीब 15 घंटे तक चली छापेमारी के बाद संभव हो सकी।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 150 कंप्यूटर, 140 मोबाइल फोन और 12 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने मौके से 85 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह विदेशों में बैठे नागरिकों को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाता था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस की टीम ने पंचकूला सेक्टर-22 आईटी पार्क स्थित तीन अलग-अलग फर्जी कॉल सेंटरों पर दबिश दी। इन कॉल सेंटरों के नाम सर्टीस आईटी सर्विस कंपनी, आइस स्पेस प्राइवेट लिमिटेड और एक अन्य कंपनी थे। ये कॉल सेंटर OTT प्लेटफॉर्म, बैंक सेवाओं और इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम पर ठगी कर रहे थे।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि ये गैंग विदेशी नागरिकों को सर्विस बंद होने का झांसा देकर ठगते थे। कई बार ओबामा हेल्थकेयर इंश्योरेंस के नाम से भी फ्रॉड किया जाता था। ठगाई की रकम को हवाला चैनल के जरिए गिफ्ट वाउचर में कन्वर्ट करके विदेश भेजा जाता था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये फर्जी कॉल सेंटर रात के समय ज्यादा एक्टिव रहते थे। इनमें काम करने वाले कर्मचारियों को इस फ्रॉड के बारे में जानकारी थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। शुरुआती सुराग बताते हैं कि इस नेटवर्क के तार विदेशों तक फैले हुए हैं।

इस मामले के उजागर होने से यह साफ हो गया है कि साइबर अपराधियों ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित गिरोह बना लिए हैं, जो हाईटेक सिस्टम और कॉल सेंटर के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। पुलिस इस केस को लेकर और गहराई से जांच कर रही है ताकि अन्य जुड़े आरोपी भी पकड़े जा सकें।