बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया काबू, 7 बाइक बरामद

जींद

जिले में वाहन चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने अलग-अलग तीन जगहों से आरोपियों को हिरासत में लिया। चोरों से पुलिस ने 7 बाइक बरामद की है।

सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने मुख्य सिपाही सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरों ने एक घर में चोरी की बाइक को छुपा रखा था। टीम ने गांव ईक्कस के पास से चोरी बाइक के साथ अंकित वासी मालवी को काबू किया। पुलिस द्वारा एक मकान से चोरी की चार अन्य बाइक बरामद की गई।

कई जगह से सामने आए थे चोरी के मामले

यह बाइक श्याम कॉलोनी से एक घर के सामने से चोरी की गई थी। इसका जतिन वासी श्याम कॉलोनी जींद थाना शहर में केस दर्ज कराया था। शहर सफीदों थाना पुलिस ज्योतनाथ वासी चीका जिला कैथल को पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर समाना पंजाब से चोरी की एक बाइक बरामद की गई। सहायक उपनिरीक्षक वजीर सिंह ने बताया कि 3 सिंतबर को सलीम वासी चीका ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कैसे किया चोरों को काबू

सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने मुख्य सिपाही सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव ईक्कस के पास से ईक्कस से चोरी बाइक के साथ अंकित वासी मालवी काबू किया। पुलिस द्वारा एक मकान से चोरी की चार अन्य बाइक बरामद की गई। मुख्य सिपाही मोहित कुमार की अगुआई वाली टीम ने गांव रामराय से आशीष वासी रामराय को काबू कर एक बाइक बरामद किया है।