http://citytehelka.in/haryana-congress-ki-baithak-me-aapas-me-bhid-gaye-congress-k-karyakarta/

हरियाणा कांग्रेस की बैठक में गुटबाजी जगजाहिर, शैलजा और हुड्डा के समर्थक आपस में भिड़े

यमुनानगर

हरियाणा कांग्रेस में आपसीगुटबाजी जगजाहिर हो रही है। हिंसार, जींद और कुरुक्षेत्र में दिखी गुटबाजी के बाद अब यमुनानगर के जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में शैलजा और हुड्डा के समर्थक आपस में भिड़ गए।

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। पर्यवेक्षक के सामने हुई बैठक में यमुनानगर के जगाधरी में कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। करनाल में तो लात-घूसे भी चले जबकि जगाधरी में गाली-गलौज और हाथापाई हुई। हंगामे के दौरान ऑब्जर्वर गो बैक और नकली समर्थक वापस जाओ के नारे भी लगे।

करीब 1 घंटे तक बैठक में जमकर हुआ हंगामा

जिला प्रधान चुनने के लिए पहुंचे पर्यवेक्षक के सामने ही दोनों धड़े आमने-सामने हो गए और बात बहसबाजी से होती हुई हाथापाई तक आ गई। गाली गलौज तक हुई। हंगामा एक घंटे से अधिक समय तक चलता रहा। किसी तरह से अन्य लोगों ने दोनों खेमे के कार्यकर्ताओं को खींच कर बाहर ले गए, तब जाकर मामला शांत हुआ।

ऑब्जर्वर गो बैक के लगाए नारे

कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए हरियाणा के जिलों में जाकर पर्यवेक्षक समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पर्यवेक्षक सबीर खान पठान जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे थे। उनकी अगुवाई में संगठन पर चर्चा होनी थी। चर्चा तो दूर पर्यवेक्षक को कमरे में घुसने तक के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान एक गुट ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस पर दूसरा गुट भी नारेबाजी करने लगा। इसके बाद मामला गर्माता चला गया और ऑब्जर्वर गो बैक के नारे लगने लगे।

हंगामे के दौरान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे पर्यवेक्षक

पूरा हंगामा मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। मीडिया के सामने भी शैलजा और हुड्डा गुट के कार्यकर्ता एक-दूसरे को धक्कामुक्की करते रहे और पर्यवेक्षक सिर पर हाथ धरकर बैठे रहे। वैसे तो पर्यवेक्षक सबीर खान पठान मीडिया से बचने का प्रयास करते रहे, लेकिन उन्होंने सफाई देते हुए बस इतना कहा किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं हुआ है और न ही संगठन में कोई गुटबाजी हुई है। यहां वे कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने के लिए आए थे।

बैठक में हुए हंगामे से मुकरे कोऑर्डिनेटर

जिला कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि मीटिंग में किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं हुआ है। संगठन के कार्यकर्ता इक्ट्ठे हैं किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं। अगर मीटिंग में कुछ लोगों के बीच बहस हुई होगी तो वह उनकी आपसी बहसबाजी होगी।

कोई गुटबाजी नहीं, पार्टी एक है : रमन त्यागी

जगाधरी रेस्ट हाउस में ऑब्जर्वर आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन रमन त्यागी ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस बड़ी पार्टी है। बड़ी पार्टी में इस प्रकार छोटी-मोटी बात होती रहती है, लेकिन सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। सभी मिलकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी को सत्ता में लाना ही सबका उद्देश्य है। थोड़ा हंगामा हुआ तो वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सब को शांत करवा दिया और उसके बाद बैठक हुई।