भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।
भारत ने पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। टीम ने वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को रिकॉर्ड 228 रन से हराया। इससे पहले 2008 में भारत ने पाकिस्तान को 140 रन से मीरपुर के मैदान पर हराया था। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए। 357 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। टीम के दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे। पाकिस्तान टीम के लिए फखर जमां ने 27 रन बनाएं, जबकि आगा सलमान और इफितखार अहमद 23-23 रन ही बना सके। भारतीय टीम के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं।

यह रही 3 शीर्ष उपलब्धियां
नंबर-1 : विराट कोहली ने सबसे तेज 47वां वनडे शतक लगाया। सचिन ने 47वां शतक 435वीं पारी में जमाया था, जबकि कोहली ने 276वीं पारी में ही यह कर दिखाया है।
नंबर-2 : 228 रन की हार एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार रही है। इससे पहले टीम को श्रीलंका ने 2008 में कराची के मैदान पर 64 रन से हराया था। एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत 1984 में सामने आई थी। तब शारजाह के मैदान पर टीम ने पाकिस्तान को 54 रन से हराया था।
नंबर-3 : विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 194 बॉल पर नाबाद 233 रन की साझेदारी की है। इनसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नसिर जमशेद ने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
11 सितंबर 2023 – कोलंबो वनडे में 228 रन से हराया।
10 जून 2008 – मीरपुर वनडे में 140 रन से हराया।
4 जून 2001 – बर्मिंघम वनडे में 124 रन से हराया।

भारत सुपर-4 में पहुंचा शीर्ष पर, पाक नंबर 3 पर
इस जीत के साथ सुपर-4 में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर। भारत का रन रेट +4.560 हो गया है और पाकिस्तान का रन रेट -1.892 हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 10 सितंबर 2023 को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। इसके कारण इसे रिजर्व डे यानि सोमवार पर टाल दिया गया। वहीं सोमवार को बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। भारतीय समयानुसार शाम 4:40 बजे मैच शुरू हुआ। टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन से पारी की शुरुआत की।
विराट ने 122 और राहुल ने 111 रन का खड़ा किया लक्ष्य
रविवार को जब बारिश के कारण मैच अगले दिन के लिए टाल दिया गया था, तब टीम इंडिया का यही स्कोर था। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए। विराट कोहली 94 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 106 गेंट पर नाबाद 111 रन बनाए। दोनों के बीच 194 गेंद पर 233 रन की साझेदारी रही।

भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कोलंबों में होगा मैच
रविवार को पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ उतरे। जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला। वहीं श्रेयस की जगह केएल राहुल आए। इस जीत के साथ भारत सुपर-4 में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान तीनों के 2-2 अंक हैं। पाकिस्तान ने 2 मैच खेल लिए हैं। अब भारत और श्रीलकां के बीच बुधवार को कोलंबो में मैच होगा।