http://citytehelka.in/sirsa-me-daak-vibahg-aayojit-krva-rha-dhai-aakhr-partiyogita/

ढाई आखर प्रतियोगिता में प्रतिभागी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, जिले के 1500 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

सिरसा

डाक विभाग की ओर से अगले सप्ताह राष्ट्रीय स्तरीय ढाई आखर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के 1500 से अधिक विद्यार्थी बढ़-चड़ कर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता की थीम डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया रखी गई है।

भारतीय डाक विभाग ‘ढाई आखर पत्र लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यदि आप समसामयिक विषयों पर लिखने में महारत रखते हैं। तो फिर आप भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित की जा रही ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में शामिल होकर 1 लाख रुपये का ईनाम जीतने के लिए तैयार हो जाइए।

1000 शब्दों में लिखना होगा लेख

विद्यार्थियों को 1000 शब्दों पर इस पर लेख लिखना होगा। लेख हिंदी, अंग्रेजी व स्थानीय भाषा में लिखा जाएगा। लेख को चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा सर्किल अंबाला को भेजा जाएगा। विद्यार्थियों को विषय के अनुसार भारत की प्रगति और परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के दृष्टिकोण से संबंधित लेख लिखना होगा। इसके अधिकतम शब्द 1000 और न्यूनतम शब्द 500 होने अनिवार्य है।

इस प्रकार मिलेगा विजेताओं को ईनाम

विजेता प्रतिभागियों को डाक विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। पहले चार प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, प्रत्येक विजेता को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। चार द्वितीय विजेताओं को 40 हजार और प्रत्येक प्रतिभागी को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ तृतीय स्थान लेने वाले चार विजेताओं को 20 हजार रुपये प्रत्येक को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।

डाक विभाग विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए कर रहा जागरूक

डाक विभाग के जनसंपर्क निरीक्षक स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान प्रतिदिन 10 स्कूलों में अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचते हैं। इस बार विभाग का टारगेट है कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें। अगले सप्ताह इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।