WhatsApp Image 2023 09 30 at 11.30.25 AM

जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाही, MPT किट बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से एमपीटी किट बेचने वाले गिरोह से पर्दाफाश किया है। जहां राई विधानसभा क्षेत्र के गांव बढ़मलिक में तन्वी मेडिकल स्टोर से 7 एमपीटी किट बरामद की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने नोडल अधिकारी की अगवाई में टीम तैयार कर एक युवक को पकड़ा है। वहीं पूरे मामले को लेकर तन्वी मेडिकल स्टोर संचालक मंजीत से पूछताछ कर रहे हैं और ये भी पता किया जा रहा है कि एमपीटी किट कहाँ सें लाई जाती थी।

राई विधानसभा क्षेत्र में एमटीपी किट अवैध रूप सें बेचने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर नोडल अधिकारी और उसकी टीम ने मिलकर छापेमारी की। जहाँ डिकॉय क़े माध्यम से मनजीत नाम के शख्स सें ₹500 में एमटीपी किट देने का सौदा तय किया था। जहां बढ़मलिक क़े एक निजी स्कूल क़े सामने डिकॉय को कल बुलाया था और दो सौ रु एडवांस क़े रूप में लिए एडवांस पैसे लेने के बाद आज डिकॉय बुलाया गया था।

एमपीटी की 7 किट हुईं बरामद

जानकारी के मुताबिक सुबह डिकॉय महिला किट लेने पहुंची और इस दौरान एक युवक बाइक पर आया और एक एमपीटी किट महिला को दी। बाकी के पैसे युवक को दे दिए। वही मौके पर डिकॉय महिला के इशारे पर युवक को पकड़ लिया। आरोपित युवक ने बताया कि वह मनजीत के लिए काम करता है। जानकारी के मुताबिक मनजीत गांव बढ़मलिक में तन्वी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाता है।

जहां कुछ देर बाद मनजीत भी वहां पर पहुंच गया। दोनों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। वहीं मेडिकल स्टोर से सात अन्य एमपीटी किट बरामद की गई हैं, वही अधिकारी ने बताया कि काफी मात्रा में एमपीटी टिकट बरामद होने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह बड़े स्तर पर अवैध कारोबार कर रहा है।

जिले का सेक्स रेशों काफी नीचे गया हुआ है

अधिकारी ने बताया कि सोनीपत जिले का सेक्स रेशों काफी नीचे गया हुआ है। उन्होंने बताया कि एमपीटी किट पांच गोली की एक किट होती है। गोलियां खाने से गर्भवती महिलाएं गर्भपात कर लेती है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिस करने वाली एक प्रेसक्राइब कर सकती है। जहां मौके पर पकड़े गए मेडिकल स्टोर दुकानदार के पास एमपीटी किट बेचने का रजिस्टर्ड लाइसेंस नहीं मिला है।

फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच हो रही है और निशान देही पर भी पहुंच कर आरोपितों की तलाश की जाएगी। वहीं स्वास्थ्यविभाग भी जांच कर रहा है कि आखिर किट कहां से आ रही है और वहीं मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई करवाने को लेकर ड्रग कंट्रोल विभाग को भी सूचना दी गई है।