World Cup 2023

आईसीसी ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इनके आने से होगा वर्ल्ड कप का आगाज

Sports देश पंचकुला बड़ी ख़बर

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्तूबर से होने जा रहा है। गुजराज के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपनी पारी की शुरुआत 8 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी, लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को वनडे वर्ल्ड कप का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। सचिन तेंदुलकर यहां ट्रॉफी लेकर पहुंचेंगे। इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम 2019 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट हैं।

सचिन

वर्ल्ड कप बच्चों को खेलों में आने और देश का प्रतिनिधित्व करने की देगा प्रेरणा

वर्ल्ड कप में ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वर्ल्ड कप का मेरे दिल में खास स्थान रहा है। वर्ष 1987 में बॉल बॉय से लेकर 6 बार देश का प्रतिनिधित्व करना और वर्ष 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण पल रहा। भारत में हो रहे विश्व कप में इतनी टीमें और खिलाड़ी मजबूती से लड़ने वाले हैं। मैं इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एडिशन बच्चों को खेलों में आने और देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा देगा।

सचिन 4

यह पूर्व खिलाड़ी ब्रांड एंबेसडर, चेन्नई में आमने-सामने होगा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी की ओर से विवियन रिचर्ड्स, सुरेश रैना, मिताली राज, एरोन फिंच, मुथैया मुरलीधन, एबी डिविलियर्स, ऑएन मॉर्गन, मोहम्मद हफीज और रॉस टेलर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें दोनों दिग्गज टीमें आमने-सामने होंगी।

सचिन 2

सचिन ने 45 वर्ल्ड कप मैचों में देश का किया प्रतिनिधित्व

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर 6 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1992 से वर्ष 2011 तक 45 वर्ल्ड कप मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। इन मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 56.95 के एवरेज से 2278 रन बनाए। इनमें 5 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का कारनामा अपने नाम किया है। इसके अलावा उनके नाम 18426 रन दर्ज हैं। यही वजह है कि आईसीसी ने क्रिकेट के महान इस बल्लेबाज को बड़ी  जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले भी सचिन को वर्ष 2011, 2015 में इस भूमिका को अदा करते हुए देखा जा चुका है।

सचिन 1

आईसीसी ने भले ही ब्रांड एंबेसडर बनाया, बीसीसीआई ने भी सम्मान में नहीं छोड़ी कोई कसर

भले ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने भी उनके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने वर्ल्ड कप के शुरू होने पहले उन्हें गोल्ड टिकट देकर सम्मानित किया था।

इसके अलावा सचिन को विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्ड बैट से नवाजा गया था। सचिन यह पुरस्कार 2 बार जीतने वाले पहले भारतीय है, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप 1996 में 523 रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था। वर्ष 2003 में भारत के लिए 11 मैचों में 673 रन बनाए थे और दूसरी बार गोल्डन बैट हासिल किया था, जबकि एक बार रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने 1-1  बार यह खिताब अपने नाम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *