मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिले के सांपन खेड़ी गांव में 997 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का 16 अक्तूबर को शिलान्यास करेंगे। 997 में से अभी तक करीब 600 करोड़ रुपए के टेंडर भी लग चुके है। इसका वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। साथ ही वे जाट खेल मैदान व गांव सांपन खेड़ी में जनसंवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में विधायक लीला राम ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने से आसपास के कई जिलों सहित पंजाब के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जिन लोगों को गंभीर बीमारी के चलते अपना इलाज करवाने के लिए चंडीगढ़ और रोहतक में जाना पड़ता था, इस मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद उन्हें जिले में ही सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का बजट 997 करोड़ है। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम कपिल शर्मा, मुकेश जैन, राम कुमार नैन, हरपाल शर्मा, नरेश मित्तल, संजय भारद्वाज, पवन ढांड, सत्यवान माजरा, लीलू सैनी, विजय सैनी मौजूद रहे।
गेट पर भी सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आईजी कॉलेज में गेट पर भी लोगों की समस्याओं को सुना। आईजी कालेज में खिलाड़ियों ने एथलीट कोच जोगिंद्र का यमुनानगर तबादला होने पर उनको दोबारा कैथल में लगाने की मांग की। इस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आईजी कॉलेज से निकलते हुए सीएम ने समस्याएं सुनी। यहां पर खिलाड़ियों ने कोच का तबादला वाप कैथल करने की मांग की। इससे पहले सीएम ने जनसंवाद में कहा कि प्रदेश में पिछले 9 सालों में लगातार विकास कार्य हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बढी है। वर्ष 2014 में 15 मेडिकल कॉलेज थे, जो कि अब बढ रहे हैं। उस समय 700 सीट थी, अब 2185 हो गई हैं और हरियाणा में आगे कुल 21 मेडिकल कॉलेज होंगे।

जाट कॉलेज में होना था कार्यक्रम
पहले यह कार्यक्रम जाट कॉलेज में होना था, लेकिन बारिश के कारण इसका स्थान बदलकर आइजी कॉलेज करना पड़ा। इसको लेकर जिला प्रशासन और भाजपा की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं सहित अन्य कार्यकर्ता काफी जी जान से जुटे थे। सीएम मनोहर लाल कैथल में पहली बार जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। जबकि इससे पहले कैथल जिले में सांसद नायब सैनी, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जनसंवाद कर चुके हैं।
997 करोड़ से बनना है मेडिकल कॉलेज
गौरतलब है ही कैथल जिले गांव सांपन खेड़ी में 977 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनना है। इस कॉलेज का निर्माण कोलकाता की कंपनी की तरफ से करवाया जाना है। 997 में से अभी तक करीब 600 करोड़ रुपए के टेंडर भी लग चुके है। इसका वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। अब निर्माण कार्य के शुरू होने को लेकर सीएम शिलान्यास करेंगे। सीएम पहले जाट कॉलेज के खेल स्टेडियम में जनसंवाद करेंगे। इसमें शहर के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके बाद साढ़े 10 बजे के बाद गांव सांपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के बाद यहां पर ही जनसंवाद करेंगे।