HATYA120810 1621809654 1621809654

तेज रफ्तारी वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, छोटे भाई के सामने हुआ हादसा

पानीपत हरियाणा

पानीपत जिले के समालखा कस्बे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा व्यक्ति के छोटे भाई की आंखों के सामने हुआ था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक 17 वर्षीय बेटी का पिता था।

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में अमर सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से गांव नवाबपुरा जिला बदायू, यूपी का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के ऊझा रोड पर रहता है। वह मेहनत मजदूरी करता है। वे चार भाई है। जिनमें तीन भाई पानीपत में ही रह कर मजदूरी कर रहे हैं। 15 अक्टूबर को दूसरे नंबर वाले भाई जसबीर के साथ वह समालखा के मच्छरौली से काम कर अपने किराए के कमरे पर वापस लौट रहा था। रास्ते में जीटी रोड पर सरताज ढाबा के पास वे सड़क को क्रॉस करने लगे। जसबीर उससे आगे-आगे चल रहा था।

इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने सीधी टक्कर जसबीर को मार दी। जिससे जसबीर की मौके पर ही मौत हो गई। अमर सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब 10 बजे का था। इसके बाद वह परिवार वालों को सूचना देने चला गया था। इसलिए उसने मामले की शिकायत 17 अक्बतूर की शाम को पुलिस को दी है।

Whatsapp Channel Join