pitai 1631090103

Hisar में युवक की नंगा कर पिटाई, अधमरा कर घर के बाहर फेंका

हरियाणा हिसार

हिसार में युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। युवक उसे उठाकर जंगलों में ले गए। वहां उसे नंगा कर जमीन पर लेटाकर लाठी और डंडों से पिटाई की। जिसके बाद अधमरी हालत में उसे घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं।

जानकारी अनुसार जेवरा निवासी जसबीर ने बताया कि वह गांव में ही दूध की डेयरी पर नौकरी करता है। मंगलवार दोपहर को वह डेयरी से काम खत्म करके अपने घर जा रहा था। घर के पास पहुंचा तो नवीन उर्फ गोलू आया। वह कहने लगा कि तेरे भाई की गाड़ी खराब हो गई है। गाड़ी को ठीक करवाने के लिए उसके साथ चल। जिसके बाद वह नवीन उर्फ गोलू के साथ स्कूटी पर बैठकर चल पड़ा। नवीन उसे गांव के बाहर बणी में ले गया। वहां पर पहले से ही गांव का मोनू और राजेश खड़े थे। वहां पहुंचने के बाद तीनों ने उसे बैठा लिया।

तीनों ने बारी-बारी डंडों से पीटा, फोन भी तोड़ा
तीनों ने जसबीर के साथ मारपीट करना शुरू दी। नवीन उर्फ गोलू ने अपने हाथ में लिया बिंडा मारा। मोनू व राजेश ने उसे थप्पड़-मुक्के मारे। उसके बाद कपड़े उतरवाकर नंगा कर लिया। उसे जमीन पर उलटा लेटा लिया। तीनों ने बारी-बारी डंडों से पीटा। उसे जान से मारने की धमकी दी। उसका फोन भी तोड़ दिया। इसके बाद तीनों उसे अधमरी हालत में स्कूटी पर बैठाकर घर के बाहर फेंक गए। इसके बाद उसके पिता ने डायल-112 को मौके पर बुलाया। पुलिस की गाड़ी में बैठाकर उसे बरवाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।