haryana-punjab-delhi-ke yatriyo ko badi suvidha nayi delhi se vaishno devi katra ki chlegi 4 special train

Railway की तरफ से यात्रियों को बड़ा तोहफा, लंबी दूरी के लिए शुरु होगी 2 साप्ताहिक Train

धर्म बड़ी ख़बर हरियाणा

दीपावली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर रेलवे ने हरियाणा से लंबी दूरी की 2 साप्ताहिक ट्रेनें शुरू कर दी है। ये ट्रेनें गुरुवार से शुरू हो जाएगी। इन दोनों ट्रेनें के चलने से हरियाणा से राजस्थान और मध्यप्रदेश आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। इंदौर-भिवानी-इंदौर और वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक रेलसेवाओं को शुरू किया गया है। ये ट्रेनें रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार त्योहार के सीजन पर ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ी है। इसी के चलते रेलवे की तरफ से साप्ताहिक ट्रेनों के चलाने के साथ-साथ कुछ ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी भी कुछ दिन पहले ही की गई थी।

ये होगी गाड़ियों की टाइमिंग

Whatsapp Channel Join

1. गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 19.20 बजे रवाना होकर शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शनिवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक (9 ट्रिप) वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।