यमुनानगर में 8 नवंबर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों का शुभारंभ करने जा रहे है। हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने यमुनानगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी। जंगल की सैर और पहाड़ी वादियों के बीच वाटर बोटिंग की मस्ती का एक दिन का कम्प्लीट पैकेज अब आपको हरियाणा के यमुनानगर में मिलेगा।
पर्यटन मंन्त्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और इसी दिशा में कदम उठाते हुए हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत सीएम मनोहर लाल 8 नंवबर को करने जा रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना में सुरक्षा कारणों से बन्द हुई जंगल सफारी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। हथनीकुंड बैराज पर करोड़ो की लॉगत से बन रहा थीम पार्क का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।
इन सभी गतिविधियों के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही हरियाणा से सटे हिमाचल ,उत्तराखंड, उतर प्रदेश ,पंजाब से पर्यटक यहाँ आएंगे जिससे निश्चित रूप से हरियाणा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कलेसर नेशनल पार्क की जंगल सफारी, हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स और थीम पार्क में होगी मस्ती। अब हरियाणा के लोगो को इन सब गतिविधियों के लिए दूसरे राज्यो में जाने की जरूरत नही पड़ेगी। वही पर्यटन विभाग को भी इससे लाभ होगा।