School bus collides with a tree due to brake failure

Panchkula : ब्रेक फेल होने से पेड़ से टकराई स्कूली बस, कुछ बच्चों को आई चोटें

हरियाणा

पंचकूला के मोरनी से टिक्कर ताल रोड पर एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार बच्चे टिक्कर ताल घूमने के लिए थे। हादसे में कुछ बच्चों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू की और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

सूचना के अनुसार, चंडीगढ़ के मुल्लापुर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल की बस में 35 से 40 बच्चे सवार थे। बस एक पेड़ से टकरा गई और दूसरी तरफ गहरी खाई थी। मोरनी चौकी इंचार्ज ने बताया कि बस की ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। बस में छात्र टिक्कर ताल घूमने के लिए जा रहे थे और बस ब्रेक फेल हो गई जिससे यह दुर्घटना हुई। भाग्यशाली रूप से, इस हादसे में किसी का जानलेवा नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त बस गुरु नानक पब्लिक स्कूल की थी। बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना मिल गई है और उन्हें तत्पर रहने के लिए सलाह दी जा रही है। इस स्कूल की बस में कुल 35-40 छात्र सवार थे, और यह हादसा टिक्कर ताल के पास हुआ है।