हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आईओ की रिपोर्ट मामले में किसी न किसी ने सरकार को मिसलीड करने की कोशिश की है। हर महीने के दूसरे मंगलवार को एक मीटिंग रखी जाएगी। जिसमें गृह विभाग के अलग-अलग विभाग अपने महीने की गतिविधियां रखेंगे।
अनिल विज पेंडिंग केसों के जांच अधिकारियों पर कार्रवाई मामले में सख्त हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और आईओ के मामले में स्टेटस रिपोर्ट की भी जानकारी दी। हरियाणा में अक्तूबर माह में 100 आईओ को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग में डिस्कस किया गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि हमने पब्लिक पुलिस कोऑर्डिनेशन इसलिए हर माह के आखिरी सोमवार को सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश देने के लिए कहा है। माह में पब्लिक पुलिस की मीटिंग है, उसकी मीटिंग रखी जाए, ताकि मीटिंग के माध्यम से पब्लिक का फीडबैक आ सके। सरकार और ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सके। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में काफी अचीवमेंट हुई है, काफी गिरफ्तारियां हुई हैं, 40 के करीब लोगों को हमने एक साल के लिए अरेस्ट किया है। उसके लिए हमने पहले ही एडवाइजरी बोर्ड गठित किया था। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के दो जज है और एक एडवोकेट हैं। विज ने कहा कि जो बार-बार क्राइम करने वाले हैं, उनके ख़िलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
50 से ज्यादा केस वाले अपराधियों पर होगी पुलिस की नजर
अनिल विज ने कहा कि बार-बार कानून तोड़ने वाले लोगों की उन्होंने सूची मांगी है। जितनों के ऊपर 50 से ज्यादा केस हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के एनवायरमेंट ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं विज ने मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितनी भी पुलिस चौकियां खस्ताहालत में हैं। उनकी मरम्मत करवाकर या तोड़कर उन्हें नया बनाया जाए। साथ ही विभागों को उनकी रिपोर्ट तैयार करने की हिदायत दी गई है।
हर थाने और हर चौकी में होगा एक कुक व पीयन, पेंडिग आईओ की रिपोर्ट पहुंची कार्यालय
गृह मंत्री अनिल का कहना है कि अब हर थाने और हर चौकी में एक कुक और पीयन रखा जाएगा। उन्होंने प्रदेशभर की जानकारी को एकत्रित किया है। वहीं पेंडिंग आईओ की रिपोर्ट के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसका रिप्लाई कल मेरे कार्यालय में पहुंच चुका है। रिपोर्ट में विभाग की ओर से अब यह कहा गया है कि जिन आईओ के पास एक साल से ज्यादा केस लंबित थे, उन आईओ की संख्या 99 है, जबकि पहले इसकी संख्या 372 बताई गई थी।
विज बोलें दोनों में से एक रिपोर्ट झूठी, गुमराह करने वाले पर हो कार्रवाई
गृह मंत्री अनिल विज ने रिपोर्ट मिलने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि दोनों में से एक रिपोर्ट झूठी है। या तो पहले वाली रिपोर्ट झूठी है या फिर अब जो रिपोर्ट आई है, वह झूठी है। इस मामले में किसी न किसी ने सरकार को मिसलीड करने की कोशिश की है। गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले में होम सेक्रेटरी को कहा है कि इस मामले की जांच की जाए। इसके अलावा जिसने भी मामले में गुमराह करने की कोशिश की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।