हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक गांव में एक छात्रा द्वारा अपने पिता सहित एक अन्य व्यक्ति पर रेप करने के प्रयास का आरोप लगाया है। जिसमें छात्रा ने शिकायत देते हुए कहा कि उस पर रेप का प्रयास किया गया और उसके साथ मारपीट हुई। पुलिस ने मामले में धारा 323 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी अनुसार गांव की एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि वह 20 नवंबर को शाम 6 बजे दुकान से सामान लेकर अपने घर की ओर जा रही थी, तब उसके पिता और गांव का व्यक्ति ने उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करते हुए छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर मचाने पर उसकी मां और भाई ने उसकी मदद के लिए पहुंचे। फिर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
वहीं पुलिस की ओर से की गई जांच में जानकारी मिली है कि रेप करने का आरोप गलत लगाया गया था और इसे सिर्फ मारपीट करने और धमकी देने का मामला माना गया। जिसके बाद पुलिस ने उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।