Dharm-Karm

Dharm-Karm : घर की नकारात्मकता को पलक झपकते ही दूर कर देंगे यह अचूक उपाय, अलसुबह का उठना देगा ज्ञान, बुद्धि और विवेक

देश धर्म सिरसा हरियाणा

घर एक ऐसी जगह है, जहां पर व्यक्ति सुकून का अहसास करता है। लेकिन यदि घर में कलह की स्थिति दिखाई दें, तो जिंदगी उथल-पुथल सी नजर आने लगती है। दुनिया में आप चाहे, कहीं पर भी रहे, लेकिन घर पहुंचकर जिस शांति का अनुभव होता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

14 08 260751951pooja in home

यह देखने में आता है कि जिन घरों में पहले से ही अनबन व क्लेश का माहौल होता है, वहां पर व्यक्ति हमेशा ही तनावग्रस्त महसूस करता है। कभी-कभी परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर नाराजगी होना स्वाभाविक है, लेकिन हमेशा ही ऐसा होता हो, तो यह जरूरी हो जाता है कि घर के वातावरण को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त उपाय किए जाएं। कई बार तो यह भी देखने में आता है कि घर के सदस्यों के बीच कोई मन-मुटाव नहीं होता है, लेकिन फिर भी उनके बीच एक अजीब सा तनाव का माहौल बना रहता है।

pngtree unhappy family sitting on sofa looking at bills image 1562603

घर के बुजुर्ग व्यक्ति दक्षिण या पश्चिम दिशा में बैठें

कहा जाता है कि पुराने समय में बुजुर्गों सहित बच्चें भी अपने बैठने की स्थिति पर ध्यान देते थे, कभी भी घर के छोटे सदस्य बुजुर्गों के बराबर बैठने का प्रयास नहीं करते थे,  परंतु अब इन बातों को इतना महत्व नहीं दिया जाता है। घर के एक ही ड्राइंग रूम में सोफे पर सभी समान रूप से बैठते है।

pngtree family playing video game family of parents and two children playing image 1643284

वहीं आपके बैठने की दिशा का भी गहरा असर पारिवारिक रिश्तों पर पड़ता है, इसलिए जब भी परिवार के सदस्य ड्राइंग रूम आदि में बैठते हैं, तो कोशिश करें कि घर के सीनियर व्यक्ति दक्षिण या पश्चिम दिशा में बैठें। वहीं अपने से छोटे उम्र के लोगों या व्यक्तियों को आप पूर्व व उत्तर दिशा में बैठने के लिए कह सकते हैं।

summer solstice sixteen nine 0

सुबह जल्दी से जल्दी उठने का करें प्रयास

शास्त्रों के अनुसार सुबह सूरज निकलने के साथ ही उठने पर घर में भगवान का वास होता है और घर की दरिद्रता दूर होती है। वहीं घर में शांति का माहौल बना रहता है, इसलिए कोशिश करें कि घर के सदस्यों के सुबह उठने का समय लगभग आस-पास ही होना चाहिए।

benefits of waking up before sunrise m

कई बार ऐसा होता है कि घर का एक सदस्य छह बजे उठता है, तो दूसरा बारह बजे उठता है। ऐसे परिवार में अक्सर कलह का माहौल बना रहता है। ऐसा करने से सुबह-सुबह मिलने वाली ऊर्जा जिससे व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि व विवेक मिलता है, उसे हम खो देते हैं।

Econiture 1661174854

प्लास्टिक का इस्तेमाल करें कम, एनर्जी होती है दुष्प्रभावित

आजकल घरों में प्लास्टिक का इस्तेमाल होना बेहद आम हो गया है। लेकिन यह देखने में आता है कि जिन घरों में प्लास्टिक का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा होता है। मसलन, प्लास्टिक के पौधे से लेकर लोग प्लास्टिक के फर्नीचर का इस्तेमाल करते हैं, वहां पर लोगों के आपसी संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

59772847 2348170096168 status

ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि प्लास्टिक के अत्यधिक इस्तेमाल से आपकी बॉडी की एनर्जी दुष्प्रभावित होती है। अगर आप प्लास्टिक के फर्नीचर पर बैठकर आपस में चर्चा कर रहे हैं, तो वहां पर कोई मेजपोश या कपड़ा बिछा दें। अगर संभव हो तो घर में प्लास्टिक की जगह लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।

images 12

एक गिलास पानी में नमक मिलाकर रखें

घर से किसी भी तरह के आर्थिक संकट को दूर रखने के लिए कांच के एक गिलास में पानी भरकर उसमें नमक मिलाए और फिर घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम कोने में रख दें। इसके साथ ही जहां गिलास रखे वहां पर एक बल्ब लगा दें और बल्ब को कुछ इस प्रकार से लगाना है कि उस बल्ब की रोशनी सीधे रूप से गिलास पर पड़नी चाहिए। वहीं जब भी गिलास का पानी सूख जाए तो उसे धोकर फिर से पानी में नमक मिलाकर रख दें, ऐसा करने से घर से आर्थिक तंगी दूर होती है।

sal

रिश्तों की कड़वाहट दूर होती है और शांति का वास होता है। वहीं यदि नकारात्मकता मिटानी है, तो नमक के पानी से नहाएं ऐसा करने से घर से नकारात्मकता समाप्त हाती है। साथ ही घर में नमक के पानी का पौछा लगाएं। वहीं घर में धन की वृद्धि करने के लिए एक कांच की कटोरी में मोटा नमक लें और उसे घर के किसी भी कोने में रख दें, ऐसा करने से घर में धन की वृदधि होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *