sonipat sabji mandi

Sonipat : सब्जी मंडी में आढ़तियों ने की बैठक, मार्केट कमेटी की फीस में बढ़ोतरी और एडवांस टैक्स को लेकर व्यापारी वर्ग में रोष

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों में मार्केटिंग फीस बढ़ोतरी को लेकर सोनीपत की सब्जी मंडी में आढ़तियों ने बैठक की। जिस दौरान 20 तारीख को सभी हरियाणा की सब्जी मंडियों को बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार ने नोटिफिकेशन को वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। व्यापारियों ने यह भी कहा है कि एडवांस टैक्स राशि टैक्स जबरदस्ती थोपा जा रहा है। एडवांस टैक्स को किसी भी सूरत में नहीं दिया जाएगा। वही सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पवार को ज्ञापन भी सौंपा है और विधानसभा में मुद्दा उठाने के लिए मांग की है।

सोनीपत की सब्जी मंडी में व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें मार्केट कमेटी सचिव हुई शामिल हुई व्यापारियों ने मार्केट कमेटी सचिव के सामने अपनी समस्या रखी है हालांकि मार्केट कमेटी सचिव ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारियों ने सीधे तौर पर कहा है कि एडवांस टैक्स राशि टैक्स को किसी भी सूरत में नहीं देंगे।

साल 2020 में 1% मार्केट फीस और एक प्रतिशत एचआरडीएफ गया था लगाया

Whatsapp Channel Join

जानकारी के मुताबिक प्रदेश स्तर के सभी व्यापारियों ने मांग की है कि सरकार अपने नियम को वापस ले। जानकारी के मुताबिक के सरकार ने 2021 और 2022 में भी मार्केट फीस लेने का फैसला किया था लेकिन तब विरोध के कारण इसे वापस ले लिया गया था। लेकिन एक बार फिर मार्केट कमेटी के माध्यम से 1 दिसंबर से सभी सब्जी मंडियों में बिकने वाले फल और सब्जी पर मार्केट फीस को लेकर एकमुश्त कर लगाने की सूचना जारी हुई है। इससे पहले साल 2020 में 1% मार्केट फीस और एक प्रतिशत एचआरडीएफ लगाया गया था।

20 तारीख को सभी हरियाणा की सब्जी मंडियों को बंद करने का ऐलान

वही नोटिफिकेशन में स्लैब बनाकर एडवांस में सब्ज़ी मंडी व्यापारियों से मार्केट फीस भरने को कहा गया है.. इस एडवांस टैक्स का विरोध व्यापारी वर्ग कर रहा है। व्यापारी वर्ग का यह भी कहना है कि किसी कारण वश से पारिवारिक या शारीरिक परेशानी के कारण अगर कोई आढ़ती का व्यापार प्रभावित होता है। अपना व्यापार नहीं कर पाएगा लेकिन व्यापारी से एडवांस के रूप में राशि पहले से जमा कराई जा चुकी होगी। सरकार के इस नए फैसले से 20 दिसंबर को हरियाणा की सभी सब्जी मंडियों में हड़ताल रहेगी का ऐलान यह भी किया गया है कि अगर सरकार मांग नहीं स्वीकार करती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।