यमुनानगर के पुराना हमीदा में रुदल मर्डर केस को पुलिस ने उलझा दिया है। 6 दिसंबर को उसी के साथी दोस्त नदीम ने गला दबाकर उसकी हत्या की और 14 दिसंबर को उसका शव झाड़ियों से मिला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा है।
बता दें कि रुदल हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने चार दिन में उलझा दिया है। 6 दिसंबर को रुदल घर से निकला था। घरवालों ने उसकी गुमशुदी के पोस्टर चिपकाए, लेकिन 14 दिसंबर को उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ। परिवार वाले नदीम पर हत्या का शक जता रहे थे और उनका यह शक यकीन में पुलिस ने तब्दील कर दिया। यमुनानगर सीआईए 1 की टीम ने रुदल के दोस्त नदीम को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह रंजिश से जोड़कर नशा बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि 6 दिसंबर को रुदल और उसका दोस्त नदीम की स्मैक को लेकर कहासुनी हुई और नदीम ने पहले तो उसके गुप्तांग पर लात मारी, जिससे अब बेहोश हो गया और उसके बाद रस्सी से उसका गला दबा दिया। हत्या का शक नदीम पर न जाए इसके लिए उसने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और कुछ दूरी पर जूते फेंक दिए, लेकिन परिवार वाले नदीम पर शुरू से ही हत्या का शक जता रहे थे। सीआईए 1 की टीम ने नदीम को गिरफ्तार किया है और कोर्ट ने उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा है।