हरियाणा के फरीदाबाद जिले में गांव अंखीर स्थित श्याम नगर कॉलोनी में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची की पानी की बाल्टी में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। वीरवार की शाम को श्याम कॉलोनी में डेढ़ साल की मासूम बच्ची अपनी लगभग 6 साल की अपनी बड़ी बहन के साथ घर पर अकेली थी। उनकी मां संजना शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी घर पर परिवार कोई भी सदस्य नहीं था।
बच्ची की नानी सरस्वती ने बताया की उनकी मां संजना अपनी छोटी बेटी किरण को अपनी बड़ी बेटी के सहारे पर छोड़ कर गई थी लेकिन बड़ी बेटी का ध्यान भटक गया और उनकी छोटी बेटी किरण खेलती खेलती बाथरूम की तरफ चली गई। जहां पर पानी से भरी बाल्टी में उनकी बेटी डूब गई। जब वह वापस आई तब उसने अपनी डेढ़ साल की बच्ची किरण को पानी की बाल्टी में डूबा हुआ पाया। जिसके बाद उसने अपने भाई योगेश और उन्हें इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वह लोग बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें बच्ची को बीके अस्पताल में ले जाकर दिखाने के लिए कहा।
लेकिन जब वह बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । पुलिस का कहना है की बच्ची के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कारवाही की जाएगी। वहीं बच्ची की नानी ने बताया की उनकी बेटी संजना जो अपने पति और बच्चों के साथ सोनीपत में रह रही थी जो अपनी दोनों बेटियों को लेकर पिछले लगभग दो महीने से उनके घर पर आई हुई थी और आज यह दर्दनाक हादसा हो गया।