young wrestlers demonstrated at Jantar Mantar

WFI चार्जेस पर हो रहे विवाद में आया नया मोड़, युवा पहलवानों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन, बजरंग पूनिया, साक्षी व विनेश पर लगाए आरोप

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

भारतीय कुश्ती संघ (डब्लयूएफआई) के चार्जेस पर हो रहे विवाद ने एक नया मोड़ लिया है। बड़ी संख्या में युवा पहलवानों ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि वे कुश्ती को बर्बाद कर रहे हैं।

ये युवा पहलवान हरियाणा, यूपी और दिल्ली से आए थे। उनमें सबसे ज्यादा युपी से थे। प्रदर्शन के दौरान उनके बैनरों पर लिखा था “कर दिया देश की कुश्ती को बर्बाद, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने पिछले साल रेसलर्स ने डब्लयूएफआई के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। साक्षी मलिक ने डब्लयूएफआई के चुनाव में विरोध किया था और अब कुश्ती से संन्यास ले लिया है, जबकि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपने अवॉर्ड सरकार को लौटा दिया है। साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डब्लयूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। उनमें से एक ने उनकी मां को धमकी दी।

सीनियर पहलवानों की मनमानी, भविष्य प्रभावित

उन्होंने कहा कि ये युवा पहलवान चाहते हैं कि बजरंग, साक्षी और विनेश की अगुवाई में कुश्ती महासंघ को अपनी मर्जी से चलाया जाए। उनका कहना है कि तीनों सीनियर पहलवानों की मनमानी से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्हें अभ्यास करने और सही डाइट की सही सुविधा नहीं मिल रही है।

एडहॉक कमेटी ने की नेशनल कोचिंग कैंप की घोषणा

डब्लयूएफआई की एडहॉक कमेटी ने तैयारी के लिए नेशनल कोचिंग कैंप की घोषणा की है, लेकिन यह विवाद उनके कार्य को भी प्रभावित कर रहा है। साक्षी मलिक ने बताया कि उन्हें धमकी मिली है कि उनके घर में से किसी पर केस दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ बड़े प्रोपेगेंडा चल रहा है और अब उनके परिवार को भी अटैक किया जा रहा है।