कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हरियाणा डाक परिमंडल द्वारा 34वें अखिल भारतीय डाक बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसमें पंजाब, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और मेजबान हरियाणा की टीमें भाग ले रही है।
कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे कर्नल एस.एफ.एच रिजवी (मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ) ने कहा कि खेलो से शारिरिक व मानसिक विकास होता है, लेकिन आजकल आमजन द्वारा खेलो को नजर अंदाज किया जा रहा है। कर्नल एस.एफ.एच रिजवी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन वर्तमान समय में खेलों को महत्व नहीं दिया जा रहा।
ऐसा लगता है कि लोगों के पास अपने ही स्वास्थ्य के लिए समय नहीं है। मोबाइल ने हमारी दिनचर्या प्रभावित कर दी है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि शरीर स्वस्थ होगा तो दिमाग भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से खेलकूद की भावना आती है, इसलिए इसे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए।