Ramlila staged in Bhiwani

Bhiwani : हनुमान ने श्रीराम जी के चरणों में त्यागे प्राण, भगवान राम के राजतिलक का चल रहा था मंचन, पूजा करने झुके फिर नहीं उठे

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

हरियाणा के जिला भिवानी के जवाहर चौक पर सोमवार को अयोध्या में हो रहे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर और श्रीराम के घर वापसी को लेकर एक सामाजिक संस्था की ओर से राजतिलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम के राजतिलक का मंचन चल रहा था। एक गाने के माध्यम से राजतिलक की तैयारी चल रही थी। मंचन को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।

इस दौरान भजन की पंक्तियां खत्म होने पर हनुमान का स्वरूप धरे एक भक्त को भगवान श्रीराम के चरणों में पूजा करनी थी। जैसे ही हनुमान बने हरीश भगवान श्रीराम के चरणों में पूजा करने के लिए उनके चरणों में झुके तो उनके प्राण पखेरू उड़ गए। इस दौरान काफी देर तक दर्शक यही सोचते रहे कि हनुमान जी अभी भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं, लेकिन स्थिति कुछ और ही निकली।

मंचन 1

इस दौरान मंच पर उपस्थित लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो नहीं उठे। इसके बाद सभी अचंभित रह गए। फिर मंचन के बीच में ही हनुमान का रूप धरे हरीश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंचन 2

बताया जा रहा है कि मृतक हरीश बिजली विभाग में बतौर जेई के पद से सेवानिवृत्त है। वह रामलीला मंचन में पिछले करीब 25 सालों से हनुमान जी का रोल कर रहे थे।

मंचन 3